Source: 
Author: 
Date: 
07.02.2017
City: 
उत्तराखंड में चुनाव लड़ रहा हर तीसरा प्रत्याशी करोड़पति है। 31 फीसदी से अधिक प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति करोड़ों में बताई है। औसतन हर प्रत्याशी 1.57 करोड़ का मालिक है। इसमें से 34 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति पांच करोड़ या उससे अधिक है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिव रिफॉर्म्स (एडीआर) ने प्रदेश के सभी 637 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश की केवल छह सीटों पर चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति सबसे ज्यादा है। इसके प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.48 करोड़ है।

करोड़पतियों को टिकट देने में भाजपा भी पीछे नहीं

इस मामले में दूसरे नंबर पर भाजपा है। उनके प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.20 करोड़ और कांग्रेस प्रत्याशियों की 3.08 करोड़ है।

बसपा प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.55 करोड़ है, जबकि निर्दलियों की औसत संपत्ति भी 1.04 करोड़ है। कांग्रेस के सबसे अधिक 52 (74 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि, भाजपा ने 48 (69 फीसदी) करोड़पतियों को प्रत्याशी बनाया है। इसमें मामले में अन्य राजनीतिक दल भी पीछे नहीं हैं।

बसपा ने 19 (24 फीसदी), उक्रांद ने 13 (24 फीसदी) और सपा ने 20 में से चार (20 फीसदी) करोड़पतियों को टिकट दिया है। निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे 261 में से 53 (20 फीसदी) उम्मीदवार भी करोड़ों के मालिक हैं।

पत्तिवार उम्मीदवारों की संख्या

EVM

संपत्ति ------------------------- संख्या
पांच करोड़ या अधिक ------------ 34
दो से पांच करोड़ ----------------- 73
50 लाख से दो करोड़ ------------ 189
10 से 50 लाख ----------------- 162
दस लाख से कम --------------- 179

13 फीसदी बढ़े करोड़पति प्रत्याशी
इस वर्ष चुनाव लड़ने वाले करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या में 13 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। 2012 में कुल 18 फीसदी करोड़पति उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। जबकि इससे पहले 2007 में हुए विधानसभा चुनावों में इनकी संख्या महज 11 फीसदी थी। 

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method