Source: 
Author: 
Date: 
28.01.2017
City: 
Dehradun

अब तक चुनाव में उतरे जिले की दस विधानसभा सीटों पर भाजपा कांग्रेस समेत अन्य कई दलों के उम्मीदवारों की संपत्ति करोड़ों में है। यहां तक की निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कई उम्मीदवार भी करोड़पतियों में शुमार हैं।

रायपुर और धर्मपुर सीट से नामांकन करा चुकी मैडम रजनी रावत की संपत्ति का आंकल किया जा तो, इनके बैंक खाते में 4 लाख 25 हजार 299 रुपये हैं। 3 लाख की नगदी , 500 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये,एक करोड़ सात लाख रुपये की दो लग्जरी कार,1 करोड़ 24 लाख की अचल संपत्ति,करीब तीस लाख रुपये का आवासीय भवन,कुल अचल संपत्ति 2 करोड़ 36 लाख 65 हजार 294 रुपये की है। रजनी रावत ने दिये हलफनामें में पारंपरिक व्यवसाय बधाई व मांगना दर्शाया है।

तिवारी सरकार में दर्जाधारी मंत्री रही सारिका प्रधान के नाम 99.87 लाख रुपये की अचल संपत्ति होने के साथ ही 1 लाख 29 हजार की नगदी ,90 हजार 757 रुपये बैंक खाते में जमा,2 लाख 19 हजार 766 रुपये की अचल संपत्ति है। जबकि सारिका के पास वाहन और आभूषण नही हैं।

कैंट सीट से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी कुंवर जपेन्द्र करोड़ उम्मीदवारों में शुमार हैं। जपेन्द्र के पास दो लाख की नगदी है। लगभग 35 लाख व 19 लाख की लग्जरी कार ,2 करोड़ 95 लाख 62 हजार 860 रुपये की अचल संपत्ति,18 करोड़ तीन लाख की अचल संपत्ति,पत्नी के नाम पर 50 हजार की नगदी,करीब 30 लाख रुपये के आभूषण,70 लाख 9 हजार 500 रुपये की चल संपत्ति,2 करोड़ 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। इनके अलावा भी कई निर्दलीय नामांकन करा चुके हैं,जिन्होंने चुनाव आयोग को करोड़ों रुपये का हलफनामा दिया है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method