Source: 
Author: 
Date: 
18.01.2017
City: 

राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे के बारे सिर्फ सात क्षेत्रीय दलों ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान मिले अपने चंदे की जानकारी चुनाव आयोग को दी है । जिसमे आम आदमी पार्टी, जेडीयू ,राष्ट्रीय जनता दल, शिवसेना और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख है । जिन सात क्षेत्रीय दलो ने अपने चंदे की जानकारी आयोग को दी है उन्हें बीते वित्त वर्ष में 2249 दान दाताओं से 20,000 से अधिक की कुल 107.62 करोड़ दान राशि प्राप्त हुई । ये धनराशि वित्तीय वर्ष 2014 -15 में मिली दानराशि से 27.24 कम थी। एसोसिएट ऑफ़ डेमाक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने चुनाव आयोग से मिले आंकड़ो पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में शिवसेना को सबसे ज्यादा 86.84 करोड़ की दानराशि मिली जिसमे से अकेले एक दानकर्ता वीडियोकॉन ने ही 85 करोड़ का दान दिया है। जबकि विदेशों से चंदा लेने वालों में आम आदमी पार्टी अव्वल रही।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तवर्ष 2014-15 और वित्तवर्ष 2015-16 में क्षेत्रीय दलों को प्राप्त होने वाली दानराशि की तुलना । 
वित्तवर्ष 2014-15 की तुलना में क्षेत्रीय दलो के कुल दान वित्तवर्ष 2015-16 में 20.20% या 27.24 करोड़ रूपए की गिरावट देखी गई ।
यहाँ पर ध्यान देने की बात है की SHS, PMK, AIUDF, DMDK और JDS के दान में वित्तवर्ष 2014-15 और 2015-16 के
बीच 169% वृद्धि देखी गयी ।
वित्तवर्ष 2014-15 के दौरान बीजेडी, जेएमएम, एनपीएफ, और आरएलडी ने कुल 25.56 करोड़ का दान (रु 20,000
से अधिक) घोषित किया है, मगर इन दलो ने वित्तवर्ष 2015-16 के दौरान यह दर्शाया है की उनको रु 20,000 से अधिक का
एक भी दान नही मिला है । एमएनएस की दानराशि वित्तवर्ष 2014-15 की तुलना में 95.39% कम घोषित की गई है । वित्तवर्ष 2014-15 में पार्टी ने 6.08 करोड़ प्राप्त किये वहीँ वित्तवर्ष 2015-16 में पार्टी का दान का दान रु 28 लाख रूपए ही है ।

वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित नकद दानराशि 
adr-129 अगस्त 2014 को चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना में कहा था कि ‘ कोई भी व्यक्ति या कंपनी, जो नकदी के माध्यम से राजनीतिक दलों
को चंदा देगा उसे कर में कोई छूट नही दी जाएगी । इसके बाबजूद, क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को नकदी के माध्यम से दान देने वाले दान-दाताओ की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है | वित्तवर्ष 2014-15 के दौरान क्षेत्रीय दलो को 0.22% (रु 30 लाख) का दान 20,000 से अधिक के दान से प्राप्त हुआ।
वित्तवर्ष 2015-16 के दौरान क्षेत्रीय दलो को कुल 107.62 करोड़ का दान प्राप्त हुआ है, जिसमें 784 दान दाताओ ने नकदी के माध्यम से रु 3.32 करोड़ का दान दिया, जो पूरे दान का 3.08% है ।
नकदी के माध्यम से PMK ने सबसे अधिक 2.65 करोड़ का दान, AAP ने रु 29.56 लाख और SHS ने रु 27.27 लाख का
दान प्राप्त किया है ।
सभी राज्यो में से क्षेत्रीय दलो को तसमलनाडु से रु 2.46 करोड़ और पंजाब से रु 14.11 लाख का दान नकदी के माध्यम से
प्राप्त हुआ है |
वित्तीय वर्ष 2015-16 में पंजाब,दिल्ली,चंडीगढ़ और मलेशिया का प्रत्येक नगदी दान आम आदमी पार्टी को ही मिला है |
आम आदमी पार्टी ने अपने दान रिपोर्ट में मलेशिया के एक दान दाता का नाम घोषित किया है जिसने नगदी के माध्यम
से 1 लाख रूपए का दान, पांच बार 20,000 रूपए में दिया है |

क्षेत्रीय दलों को राज्यो से एक नंबर में मिला दान 
क्षेत्रीय दलो को 26 राज्य/ संघ शासित और 10 देशो से 20,000 रुसे अधिक का दान मिला है | विदेश से केवल आम
आदमी पार्टी को ही 20,000 रु से असिक का चंदा मिला है ।
वित्तवर्ष 2015-16 में, क्षेत्रीय दलो को महाराष्ट्र से कुल 86.82 करोड़ का, कर्नाटक से से रु 3.30 करोड़ का और हैदराबाद से रु
2.56 करोड़ का दान मिला है ।
आम आदमी पार्टी ने अपने कुल आय का (रु 20,000 से अधिक ) 14.84% य रु 98 लाख का दान विदेश से प्राप्त किया
है ।

कॉपोरेट और व्यक्तिगत दानदाता 
वित्तवर्ष 2015-16 के दौरान क्षेत्रीय दलो को 90.89 करोड़ रु (कुल दान का 84.45%) का दान 202 कॉपोरेट दानदाताओ से और
रु 16.59 करोड़ का दान (कुल दान का 15.42%) 1988 व्यक्तिगत दान दाताओ से प्राप्त हुआ है |
शिवसेना को कॉपोरेट दान दाताओ से रु 86.16 करोड़ और व्यक्तिगत दान दाताओ से 16 लाख रु दान प्राप्त हुआ है |
वित्तवर्ष 2015-16 के दौरान, 59 अघोषित दानदाताओ से क्षेत्रीय दलो को 14 लाख रु प्राप्त हुआ है।

शीर्ष दो दानदाता वित्तवर्ष 2015-16
वीवीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शिवसेना को कुल 85 करोड़ रु का दान दिया है, जो शिवसेना के कुल प्राप्त दान का 98%
है ।
वित्तवर्ष 2015-16 के दौरान एसडीएफ को केवल एक ही दान दाता से रु 20,000 से असिक का दान मिला है | टोरेंट फार्मा लिमिटेड ने पार्टी को कुल 25 लाख रु का दान दिया है ।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method