Source: 
Author: 
Date: 
12.02.2015
City: 
New Delhi

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली

दिल्ली की विधानसभा में चुनकर आए 70 विधायकों में से 24 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। खास बात यह है कि इनमें से 23 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं, जबकि एक विधायक बीजेपी का है। इसी तरह 47 विधायक करोड़पति है, जिनमें से 3 बीजेपी के और बाकी आम आदमी पार्टी के हैं।

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में जिन 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, उनमें से 23 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे और इनमें से 14 ऐसे उम्मीदवार थे, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले थे, मगर आम आदमी पार्टी की लहर पर सवार होकर ये सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। उधर, बीजेपी के जिन 3 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई, उनमें से भी एक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। ये हैं रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, जिनके खिलाफ एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आम आदमी पार्टी के जिन 23 उम्मीदवारों के खिलाफ मामले दर्ज हैं, उनमें पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसौदिया, गोपाल राय, सही राम, मोहम्म्द युनूस, जगदीप सिंह, जरनैल सिंह, रामनिवास गोयल, इमरान हुसैन, सोमनाथ भारती, अमानतउल्लाह खान, गुलाब सिंह आदि शामिल हैं।

उधर करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवार शामिल थे। उन सभी को विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई। इसी तरह बीजेपी के तीनों विधायक भी करोड़पति हैं। इस तरह से विधानसभा में कुल मिलाकर 47 करोड़पति विधायक चुने गए। इनमें सबसे ज्यादा संपत्ति आरकेपुरम से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर आईं विधायक प्रमिला टोकस की है, जिनके पास करीब 88 करोड़ की संपत्ति है। दूसरे नंबर पर आप के ही उत्तम नगर के विधायक नरेश बालियान हैं, जिनके पास 58 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। विधानसभा में आने वाले 70 विधायकों में से सबसे रोचक प्रोफाइल सीलमपुर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहम्मद इशराक का है, जिनके पास 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, लेकिन वह विधानसभा में चुने गए सबसे कम पढ़े लिखे विधायक हैं। इशराक ने हापुड़ के एक मदरसे से केवल प्राइमरी लेवल तक की शिक्षा हासिल की है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method