Source
              22scope News
          Date
              City
              Patna
          पटना : चुनावी और राजनीतिक सुधारों के लिए काम करने वाले गैर-सियासी, गैर-पक्षपातपूर्ण और गैर-लाभकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से आम चुनाव-2024 को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। एडीआर की ताजा रिपोर्ट में बताया गया कि लोकसभा चुनाव में 538 निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए वोटों और गिने गए वोटों की संख्या में विसंगति है।
ADR Report : Discrepancies found in Votes cast and Votes Counted
एडीआर की रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव में 538 सीटों पर डाले गए वोट और गिने गए वोटों की संख्या में अंतर है। एडीआर के संस्थापक प्रो. जगदीप छोकर ने दावा किया है कि 362 सीटों पर डाले गए कुल वोट से 5,54,598 वोट कम गिने गए हैं जबकि 176 सीटों पर डाले गए 35 हजार 93 वोट अधिक काउंट किए गए हैं। एडीआर के इस दावे से देश की सियासत में भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है।
            
    