राजनैतिक दलों की फंडिंग, नेताओं की संपत्ति और उनके आपराधिक इतिहास का रिकॉर्ड मेंटेन करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है. ADR की इस रिपोर्ट में देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदा सम्पत्ति का ब्यौरा दिया गया है. जैसे किस मुख्य मंत्री के पास कितनी संपत्ति है, कौन मुख्य मंत्री सबसे अमीर है कौन गरीब है? ADR की हालिया रिपोर्ट इन नेताओं को वोट देने वालों की आंखे खोल देगी
रिपोर्ट के मुताबिक देश के 30 मुख्यमंत्रियों में से 29 करोड़पति हैं और सिर्फ एक ही ऐसा है जो ADR के अनुसार करोड़पति नहीं है. ADR ने मुख्यमंत्रियों की कुल घोषित संपत्ति की जांच के आधार पर ये रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि देशभर के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 33.96 करोड़ रुपये है.
भारत का सबसे अमीर मुख्य मंत्री कौन है
Who is the richest chief minister of India:
भारत के सबसे अमीर सीएम (India's Richest CM) का नाम है जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy). जो आंध्र प्रदेश के सीएम हैं. ADR के मुताबिक जगन मोहन के पास 510 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. जगमोहन के पास इतना पैसा है जितना देश के टॉप सबसे अमीर 10 मुख्यमंत्रियों के पास भी नहीं है
भारत का सबसे गरीब मुख्य मंत्री कौन है
Poorest CM In India: देश की सबसे गरीब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं, जो एकमात्र ऐसी सीएम हैं जो करोड़पति नहीं है. ममता बनर्जी देश के सभी 30 मुख्यमंत्रियों में सबसे गरीब हैं. ममता बनर्जी की सम्पत्ति सिर्फ 15 लाख 38 हजार रुपए की है. इनके बाद दूसरे नंबर के सबसे गरीब सीएम करोड़पति हैं
भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट
- आंध्रप्रदेश के सीएम जगमोहन रेड्डी की संपत्ति सबसे ज़्यादा 510 करोड़ रुपए से अधिक है
- अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू की संपत्ति 163 करोड़ रुपए है
- ओडिशा के डीएम नविन पटनायक के पास 63 करोड़ रुपए की संपत्ति है
- नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो के पास 46 करोड़ की संपत्ति है
- पुड्डुचेरी के सीएम एन रंगास्वामी की संपत्ति 38 करोड़ रुपए है
टॉप तीन सबसे अमीर सीएम के बाद और ममता बनर्जी को छोड़कर सभी के पास 50 करोड़ से कम और 1 करोड़ रुपए से ज़्यादा की संपत्ति है.
ADR के अनुसार 8 राज्यों के सीएम की संपत्ति 10 से 50 करोड़ के बीच है.
18 सीएम ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 1 से 10 करोड़ रुपए के बीच है
सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री
- ममता बनर्जी की संपत्ति सिर्फ 15 लाख 38 हजार रुपए है
- केरल के सीएम पिनरई विजयन की संपत्ति 1.18 करोड़ रुपए है
- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के पास 1.27 करोड़ की संपत्ति है
- मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह के पास 1.47 करोड़ रुपए की संपत्ति है
- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 1 करोड़ 55 लाख रुपए है
- वहीं बिहार के सीएम नितीश कुमार और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की संपत्ति 3-3 करोड़ रुपए से अधिक है.