Skip to main content
Source
प्रभात खबर
Prabhat Khabar Digital Desk
Date
City
Bihar

नीतीश कुमार ने कैबिनेट में 72 प्रतिशत मंत्री दागी है. इनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें से 17 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. कैबिनेट में शामिल 32 में से 23 मंत्रियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं. 53 प्रतिशत मंत्री पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बिहार में नीतीश कुमार सरकार में जहां साफ छवि वाले विधायकों को मंत्री पद के लिए तहरीज देते थे. वहीं महगठबंधन की सरकार में इस बार 72 प्रतिशत मंत्री दागी हैं. हालांकि दागी मंत्रियों की सूची राजद के हिस्से में वाले मंत्रियों के आपराधिक मामले ज्यादा है. बिहार की राजनीति में एक तरफ जहां नई सरकार में विधि मंत्री कार्तिक सिंह पर अपहरण के माले में वारट की बात सामने आने से राजनीति गर्म हो गयी है. वहीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के सर्वे में इस बातें सामने आयी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक महागठबंधन सरकार के 23 मंत्रियों पर आपराधिक केस चल रहे हैं. इनमें 17 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.