एडीआर रिपोर्ट : सवाल पूछने में महाराष्ट्र के सांसद अव्वल, कुल 240 विधेयक पेश हुए
17वीं लोकसभा के दौरान सांसदों ने कुल 92271 प्रश्न पूछे, जिनमें सबसे ज्यादा 6602 यानी सात फीसदी सवाल स्वास्थ और परिवार कल्याण से संबंधित थे। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा में प्रश्न पूछने में महाराष्ट्र के सांसद अव्वल रहे, यहां से हर सांसद ने औसतन 315 प्रश्न पूछे। प्रति सांसद सबसे कम प्रश्न मणिपुर (25) और हिमाचल प्रदेश (26) के सांसदों की ओर से पूछे गए।
सबसे ज्यादा सवाल एनसीपी के सांसदों ने पूछे
दलों के हिसाब से देखा जाए तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसदों ने औसतन प्रति सांसद 410 सवाल पूछे। जबकि कांग्रेस के 196 और बीजेपी के 149 सवाल प्रति सांसद पूछे गए। सबसे कम अपना दल (एस) और समाजवादी पार्टी के सांसदों की ओर से पूछा गया। इन दलों से प्रति सांसद 5 और 6 सवाल पूछे गए। ये संख्या स्वीकृत प्रश्नों की है।
45 विधेयक पारित होने वाले दिन ही पारित
17वीं लोकसभा में कुल 240 विधेयक पेश किए गए। इनमें 222 पारित हुए, 11 वापस लिए गए और 6 लंबित रहे। पारित विधेयकों में 45 विधेयक पेश किए जाने वाले ही दिन पारित हो गए, जबकि 20 विधेयक दो दिन में पारित हुए। 47 विधेयकों को पारित होने में 30 दिन से ज्यादा का समय लगा।
किस विषय पर कितने प्रश्न
स्वास्थ्य- 6602
कृषि -4642
रेलवे 4317
वित्त 4122
शिक्षा 3359
इन सांसदों ने पूछे सबसे ज्यादा सवाल
सुकांत मजूमदार (बीजेपी) 596 सवाल
सुधीर गुप्ता (बीजेपी) 586 सवाल
विद्युत बरन महतो (बीजेपी) 580 सवाल
श्रीरंग अप्पा (शिवसेना-शिंदे) 579 सवाल
किस राज्य के सांसदों की सर्वाधिक उपस्थिति
छत्तीसगढ़/गुजरात 216 दिन
असम 215 दिन
केरल 214 दिन
(जून 2019 से फरवरी 2024 तक 173 बैठकें हुईं)
इन दलों के सांसदों की मौजूदगी सर्वाधिक
तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) 229 दिन
सीपीआइ(एम) 226 दिन
जेडीयू 218 दिन