Skip to main content
Date

बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अकूत संपत्ति की मालकिन हैं. मुंगेर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं नीलम देवी के पास करोड़ों की संपत्ति है. इतना ही नहीं चौथे चरण में जो मतदान हो रहा है उसमें सबसे अमीर प्रत्याशी हैं ।

सबसे अमीर प्रत्याशी हैं नीलम देवी
लोकसभा चुनाव के चार चरणों में प्रत्याशियों द्वारा घोषित संपत्ति के मुताबिक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।नीलम देवी के पास 62 करोड़ 16 लाख 43 हजार 689 रुपये की चल-अचल संपत्ति है ।

लाखों का कैश अपने साथ रखते हैं
मुंगेर से काग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी और उनके पति अनंत सिंह अपने पास लाखों रुपए कैश में रखते हैं। अगर हम बात करें नीलम देवी की तो उनके पास 7 लाख 33 हजार 374 रुपए कैश हैं, वहीं अनंत सिंह के पास 13 लाख 74 हजार 788 रुपए कैश इन हैंड है

लाखों के गहने जेवर
अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी के पास लाखों के गहने जेवर हैं. नीलम देवी के पास 605 ग्राम आभूषण हैं. जिसकी मार्केट वैल्यू 15 लाख 95 हजार रुपए हैं। जबकि अनंत सिंह के पास 150 ग्राम सोना है । जिसकी कीमत 3 लाख 95 हजार रुपए है ।

करोड़ों की है चल संपत्ति
नीलम देवी और उनके पति अनंत सिंह के पास करोड़ों की चल संपत्ति है । नीलम देवी के पास 6 करोड़ 03 लाख 91 हजार 093 रुपए की चल संपति है जिसमें करीब ढ़ाई करोड़ के शेयर और 6 करोड़ के एडवांस हैं। वहीं,अनंत सिंह के पास 5 करोड़ 54 लाख 68 हजार 591 रुपए की चल संपत्ति है।यानि दोनों की चल संपत्ति को जोड़ दें तो 11 करोड़ 58 लाख 59 हजार 684 रुपए की चल संपत्ति है।

पटना में करोड़ों की जायदाद
बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनकी पत्नी के पास 50 करोड़ से ज्यादा की जमीन जायदाद हैं। नीलम देवी के पास 39 करोड़ 80 लाख की अचल संपति है । जिसमें खेत-खलिहान के अलावा पाटलिपुत्र, बंदर बगीचा, बेढऩा, बिरला मंदिर रोड, बोरंग कनाल रोड सहित कई भूखंड और पाटलिपुत्र, बंदर बगीचा, कृष्णा नगर एवं फ्रेजर रोड में व्यावसायिक कॉमप्लेक्स का स्वामित्व नीलम देवी दंपत्ति के नाम है।

नीलम के पास तीन कारें
शपथ-पत्र के मुताबिक नीलम देवी के नाम से एक 2019 मॉडल का एक फॉरच्यूनर सिग्मा कार है । जिसका नंबर BR-01-PJ-8990 है। इसकी कीमत साढ़े 32 लाख से ज्यादा है . वहीं, नीलम देवी के पास एक इनोवा क्रिस्टा कार है जिसका नंबर है UP-32K-B-9797 और कीमत 25 लाख 33 हजार 518 रुपए हैं। नीलम देवी के पति अनंत सिंह के पास स्कॉपियो है। जिसका नंबर है JH-IF-5613 और इसकी कीमत 6 लाख से ज्यादा की है ।

साल 2015 में कितनी थी संपति
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में नॉमिनेशन के समय दिए एफिडेविट के मुताबिक अनंत सिंह और उनकी पत्नी के पास इतनी थी संपत्ति
कैश इन हैंड: नीलम के पास 3,91,440 रुपए, वहीं अनंत के पास कैश इन हैंड मात्र 40,800 है।
गोल्ड: 150 ग्राम अनंत के पास है, तो नीलम के पास 200 ग्राम है।
चल संपत्ति: अनंत के पास 6,95,0591 रुपए की, तो नीलम के पास 21,58, 6395 रुपए की चल संपत्ति है।
अचल संपत्ति: 7.9 करोड़, जबकि नीलम के पास 17.20 करोड़ रुपए की संपत्ति है।