Source: 
Patrika
https://www.patrika.com/jaipur-news/national-parties-earned-15-077-crores-from-unknown-sources-7736166/
Author: 
Date: 
27.08.2022
City: 
Jaipur

किसी अज्ञात स्रोत से आम आदमी को कमाई हो जाए तो उस पर आयकर, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय सहित तमाम एजेंसियों की भृकुटी तन जाती है लेकिन देश के राजनीतिक दलों की चंदा कमाई सबसे ज्यादा ऐसे स्रोतों से ही है। जिसका अपा पता नहीं है कि राजनीतिक दलों को दिया गया धन आखिर किसने दिया।ऐसे में अगर इस कमाई को राजनीतिक दलों की काली कमाई कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

राष्ट्रीय पर्टियों को 2004-05 और 2020-21 के बीच अज्ञात स्रोतों से 15,077 करोड़ रुपए का धन मिला। इनमें कांग्रेस शीर्ष पर रही। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक 2020-21 के लिए अज्ञात स्रोतों से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की कमाई 690.67 करोड़ रुपए है। एडीआर ने आठ राष्ट्रीय और 27 क्षेत्रीय दलों को मिले धन के विश्लेषण के बाद रिपोर्ट जारी की।

कांग्रेस का सबसे ज्यादा 41.89% हिस्सा

पार्टियों ने आयकर रिटर्न में इस धन का उल्लेख किया है। कांग्रेस ने 2020-21 के दौरान अज्ञात स्रोतों से आय के रूप में 178.782 करोड़ रुपए की घोषणा की। यह इस अवधि में अज्ञात स्रोतों (426.742 करोड़ रुपए) से राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 41.89% है। भाजपा ने अज्ञात स्रोतों से 100.502 करोड़ की आय घोषित की। यह अज्ञात स्रोतों से राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 23.55% है।

इस मामले में शीर्ष 5 क्षेत्रीय दलों में वाईएसआर-कांग्रेस (96.25 करोड़), डीएमके (80.02 करोड), बीजद (67 करोड़), मनसे (5.773 करोड व आप (5.4 करोड) शामिल हैं। वर्ष 2020-21 के लिए 7 दलों की ऑडिट रिपोर्ट में विसंगतियां हैं। इनमें एआइटीसी, भाकपा, आप, शिअद, केसी-एम, एआइएफबी और एआइयूडीएफ शामिल हैं।

इन दलों की कमाई का विश्लेषण,क्षेत्रीय दलों की कमाई 690.67 करोड़ रुपए

एडीआर ने जिन 8 राष्ट्रीय दलों को मिले धन का विश्लेषण किया, उनमें भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, माकपा, (एनसीपी), बसपा, भाकपा और नेशनल पीपुल्स पार्टी शामिल हैं। क्षेत्रीय दलों में आप, एजीपी, एआइडीएमके, एआइएफबी, एआइएमआइएम, एआइयूडीएफ, बीजेडी, सीपीआइ- माले, डीएमडीके, डीएमके, जेडीएस, जेडीयू, जेएमएम, एमएनएस, पीएमके, एनपीएफ, शिवसेना, अकाली, टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस समेत अन्य दल शामिल हैं।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method