Skip to main content
Date

पटनाः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की 5 संसदीय सीटों पर मतदान होना है। बिहार के बेगूसराय, दरभंगा, मुंगेर, समस्तीपुर और उजियारपुर में 29 अप्रैल को मतदान होगा, जिसमें कुल 66 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चौथे चरण के उम्मीदवारों के नामांकन के वक्त जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार कुल 66 में से 24 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें से 21 गंभीर मुकदमे हैं।

इतने प्रत्याशी हैं करोड़पति

चौथे चरण में कुल उम्मीदवारों में से 16 उम्मीदवार करोड़पति हैं । जिसमें कांग्रेस की मुंगेर से प्रत्याशी नीलम देवी के पास सबसे अधिक संपत्ति हैं। नीलम देवी की ओर से जमा किए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास इनोवा क्रिस्टा और फॉरच्यूनर कार है, जबकि अनंत सिंह के पास स्कॉर्पियो है। नीलम के पास 18 लाख 53 हजार के आभूषण हैं, वहीं अनंत के पास तीन लाख 95 हजार रुपये हैं। खेत-खलिहान के अलावा पाटलिपुत्र, बंदर बगीचा, बेढऩा, बिरला मंदिर रोड, बोरंग कनाल रोड सहित कई भूखंड कृष्णा नगर एवं फ्रेजर रोड में व्यावसायिक कांप्लेक्स का स्वामित्व नीलम देवी दंपत्ति के नाम है। जिसकी मार्केट वैल्यू कुल 62 करोड़ है। जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उजियारपुर उम्मीदवार 16 करोड़ की संपति के साथ दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।