Skip to main content
Source
News18 Hindi
https://hindi.news18.com/news/delhi-ncr/mcd-elections-aap-has-named-most-candidates-with-criminal-cases-bjp-has-most-crorepatis-4960275.html
Author
निवेदिता शकील
Date
City
New Delhi

MCD Polls 2022: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने नई रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी के करीब 18 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीजेपी के ज्यादातर उम्मीदवार करोड़पति हैं. एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने एमसीडी का चुनाव लड़ रहे 1349 में से 1336 उम्मीदवारों के शपथ-पत्रों का विश्लेषण किया.

दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी के करीब 18 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह आंकड़ा किसी भी अन्य बड़ी पार्टी से ज्यादा है. वहीं, बीजेपी के ज्यादातर उम्मीदवार करोड़पति हैं. यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने नई रिपोर्ट में हुआ है. एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने एमसीडी का चुनाव लड़ रहे 1349 में से 1336 उम्मीदवारों के शपथ-पत्रों का विश्लेषण किया. 13 उम्मीदवारों के शपथ-पत्र अच्छे से स्कैन न होने और राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड न होने की वजह से पढ़े नहीं जा सके.

इन 1336 में से करीब दस फीसदी यानी 139 उम्मीदवारों ने उन पर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषण की है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में महज 7 फीसदी लोगों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की थी. उस वक्त 2315 उम्मीदवार थे, जिनमें से 173 ने इस बात की घोषणा की थी. इस बार 76 उम्मीदवारों यानी की 6 फीसदी ने यह घोषणा की है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह आंकड़ा साल 2017 में 116 था.

42 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार
रिपोर्ट के मुताबिक, आप के 248 में से 45 (18%), बीजेपी के 249 में से 27 (11%), कांग्रेस के 245 में से 25 (10%) उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी तरह आप के 19, बीजेपी के 14 और कांग्रेस के 12 उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उनके ऊपर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. इस बार के चुनाव में 556 यानी 42 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. साल 2017 में 697 यानी 30% उम्मीदवार करोड़पति थे.

मालदार उम्मीदवार को मिलती है टिकट
रिपोर्ट कहती है कि चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां मालदार उम्मीदवार को टिकट देती हैं. इस चुनाव में बीजेपी के 162 (65%) उम्मीदवार, आप के 148 (60%) और कांग्रेस के 107 (44%) उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस चुनाव में प्रति व्यक्ति संपत्ति का औसत 2.27 करोड़ रुपये है, जबकि साल 2017 में यह 1.16 करोड़ रुपये था. बीजेपी के प्रति उम्मीदवार का औसत 4.04 करोड़ रुपये है, आप के प्रति उम्मीदवार का औसत 3.74 करोड़ रुपये और कांग्रेस के प्रति उम्मीदवार का औसत 1.98 करोड़ रुपये है.

महिलाओं पर जताया भरोसा
इस एमसीडी चुनाव में 693 यानी 52 फीसदी महिला उम्मीदवार हैं. साल 2017 में इनकी संख्या 1127 यानी 49 फीसदी थी. बीजेपी, कांग्रेस और आप में महिला उम्मीदवारों का आंकड़ा पचास फीसदी से ज्यादा है. बीजेपी और आप ने 136 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने 132 महिलाओं को टिकट दिया है.