Skip to main content
Date

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान सबसे अधिक आय करने वाली राजनैतिक पार्टी थी. चुनाव आयोग को अपनी आय और खर्च का ब्यौरा देते हुए भाजपा ने बताया है कि इस दौरान उसे कुल 1027.34 करोड़ रुपए की आय हुई, जिसमें से उसने करीब 758 करोड़ रुपए खर्च किए. हालांकि, अभी कांग्रेस पार्टी ने अपनी आय-व्यय का ब्यौरा नहीं दिया है. उसे 2016-17 के दौरान 225.36 करोड़ रुपए की आय हुई थी.

एनडीटीवी ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की आय में पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 6.93 करोड़ रुपए की कमी हुई है. वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान भाजपा की 1034.27 करोड़ रुपए की आय हुई थी. वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) ने अपनी आय 104.84 करोड़ रुपए बताई है. इसमें से उसने 83.43 करोड़ रुपए खर्च किए. जबकि बहुजन समाज पार्टी की आय 51.7 करोड़ रुपए रही. इसमें से 14.78 करोड़ रुपए खर्च किए

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ नेता शरद पवार की पार्टी एक मात्र ऐसी है जिसने आय से अधिक खर्च किया है. इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की आय 8.15 करोड़ रुपए रही और उसने 8.84 करोड़ रुपए खर्च किए. वहीं ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की कुल आय 5.16 करोड़ रुपए तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की आय 1.55 करोड़ रुपए रही. राजनैतिक पार्टियों को 30 अक्टूबर तक अपना वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा चुनाव आयोग को देना था.