Source: 
News Bytes
Author: 
Date: 
21.04.2022
City: 

देश में राजनीतिक दलों के लिए व्यवस्थित रूप से उद्योग जगत और लोगों से चंदा एकत्र करने के लिए गठित सात इेलेक्टोरल ट्रस्टों (चुनावी न्यास) को वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 258.49 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।इन ट्रस्टों ने इसमें से सबसे अधिक 212.05 करोड़ रुपये केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को दिए हैं, जबकि कांग्रेस को महज 5.43 करोड़ मिले हैं।एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

चंदा
इलेक्टोरल ट्रस्टों ने किया 99.98 प्रतिशत चंदे का वितरण

ADR की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में सभी सात इलेक्टोरल ट्रस्टों ने उद्योग जगत और लोगों से मिले 258.49 करोड़ के चंदे में से 99.98 प्रतिशत यानी 258.43 करोड़ रुपये का राजनीतिक दलों में वितरण किया है।इसमें से भाजपा को सबसे अधिक 82.05 प्रतिशत यानी 212.05 करोड़ दिए हैं।इसके अलावा दूसरे नंबर पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) को 10.45 प्रतिशत यानी 27 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया है।

अन्य
अन्य दलों को मिला सिर्फ 19.38 करोड़ का चंदा

इलेक्टोरल ट्रस्टों ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), अन्नाद्रमुक (AIADMK), द्रमुक (DMK), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), आम आदमी पार्टी (AAP), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM), भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (BKP) और लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) को कुल 19.38 करोड़ रुपये का चंदा दिया है।इनमें से देश की दूसरी सबसे पार्टी कांग्रेस को महज 5.43 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। यह पार्टी के लिए बड़ी चिंता की बात है।

चंदा
किसने दिया इलेक्टोरल ट्रस्टों को सबसे अधिक चंदा

इलेक्टोरल ट्रस्टों को फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने सबसे अधिक 100 करोड़ रुपये का चंदा दिया है।इसी तरह हल्दिया एनर्जी इंडिया लिमिटेड ने 25 करोड़ रुपये और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने विभिन्न ट्रस्टों को कुल 22 करोड़ रुपये का दान दिया है।इसके अलावा फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड ने 20 करोड़, भारती एयरटेल लिमिटेड ने 15 करोड़, टोरंट पावर और टोरंट फार्मा ने 10-10 करोड़ तथा भारती इंफ्राटेल लिमिटेड ने 10 करोड़ दिए हैं।

व्यक्तिगत
159 लोगों ने दिया ट्रस्टों को चंदा

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में लगभग 159 व्यक्तियों ने चुनावी ट्रस्टों को चंदा दिया है। इनमें से दो लोगों ने प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को 3.50 करोड़ का योगदान दिया है।इसके अलावा 153 लोगों ने स्मॉल डोनेशन इलेक्टोरल ट्रस्ट को 3.20 करोड़, तीन व्यक्तियों ने आइंजिगर्टिग इलेक्टोरल ट्रस्ट को पांच लाख रुपये और एक अन्य व्यक्ति ने इंडिपेंडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को महज 1,100 रुपये का चंदा दिया है।

ट्रस्ट
देश में कितने इेलेक्टोरल ट्रस्ट हैं पंजीकृत?

ADR की रिपोर्ट के अनुसार, देश में राजनीतिक दलों के लिए चंदा एकत्र करने को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) से अनुमोदित कुल 23 इलेक्टोरल ट्रस्ट पंजीकृत हैं।चुनाव आयोग ने इन सभी को प्रत्येक वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट जमा कराने के निर्देश दे रखे हैं।वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कुल 14 ट्रस्टों ने अपनी रिपोर्ट दी थी, लेकिन इनमें से केवल सात ट्रस्टों ने ही इस वित्त वर्ष में चंदा मिलने का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है।

जानकारी
अन्य ट्रस्टों ने की कोई चंदा नहीं मिलने की घोषणा

ADR की रिपोर्ट के अनुसार, आठ ट्रस्टों ने वित्त वर्ष में किसी भी प्रकार का चंदा नहीं मिलने की घोषणा की है या उन्हें मिले दान की रिपोर्ट पंजीकरण के बाद से कभी भी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं रही है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method