Uttar Pradesh इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने Uttar Pradesh Lok Sabha चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 14 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सभी 144 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया जो Lucknow, मोहनलालगंज, रायBareilly, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बाँदा, फहेह्पुर, Kaushambi , बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा से चुनाव लड़ रहे हैं.
करोड़पति उम्मीदवारों में 144 में से 53 यानी 37 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं,जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 14 में से 13 (93%), समाजवादी पार्टी के 10 में से 10 (100 %), बहुजन समाज पार्टी के 14 में से 10 (71%), कांग्रेस के 4 में से 4 (100 %) उम्मीदवार करोड़पति हैं.
Uttar Pradesh Lok Sabha चुनाव 2024 के पांचवें चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.37 करोड़ है. मुख्य दलों में भारतीय जनता पार्टी के 14 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 28 करोड़ है. बहुजन समाज पार्टी के 14 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5 करोड़ के आसपास है. समाजवादी पार्टी के 10 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 4 करोड़ है, वहीं कांग्रेस के 4 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 9 करोड़ है.
Lok Sabha चुनाव के पांचवें चरण के प्रत्याशियों में झाँसी से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनुराग शर्मा हैं जिनकी संपत्ति लगभग 212 करोड़ के आसपास है. करण भूषण सिंह कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति 49 करोड़ है,वहीं गोंडा Lok Sabha सीट से कीर्तिवर्धन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति लगभग 37 करोड़ के आसपास हैं. 5 उम्मीदवारों ने अपना पैन घोषित नहीं किया है.
यूपी इलेक्शन वॉच के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों कि बात करें तो हमीरपुर Lok Sabha सीट से अल हिन्द पार्टी से चुनाव लड़ रहे धर्मराज हैं जिनकी कुल संपत्ति 20 हज़ार हैं दूसरे नंबर पर झाँसी से अल हिन्द पार्टी से चुनाव लड़ रहे दीपक कुमार वर्मा हैं जिनकी संपत्ति 22 हज़ार बताई गई है. तीसरे नंबर पर फैजाबाद से भारत महापरिवार पार्टी से चुनाव लड़ रहे अम्बरीश देव गुप्ता हैं उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 32 हज़ार रुपए बताई है.
Lok Sabha चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 144 में से 44 (31 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि 89 (62 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं. 6 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है. 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है.
पांचवें चरण में उम्मीदवारों की आयु की बात करें तो 144 में से 49 (34 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 64 (44 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है. 31 (22 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है.
बीस प्रतिशत उम्मीदवारों के पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 144 में से 29 (20 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जब कि 18% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. आपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों का दलवार विवरण देखा जाये तो बहुजन समाज पार्टी के 14 में से 5 (36%), भारतीय जनता पार्टी के 14 में से 4 (29%), समाजवादी पार्टी के 10 में से 5 (50%), कांग्रेस के 4 में से 3 (75%), अपना दल (कमेरावादी) के 4 में से 1 (25%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामलों में बहुजन समाज पार्टी के 29%, भारतीय जनता पार्टी के 21%, समाजवादी पार्टी के 40 %, कांग्रेस के 75%, अपना दल (कमेरावादी) के 25, उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
आपराधिक मामलों में रविदास मल्होत्रा Lucknow से समजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके ऊपर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, दूसरे नम्बर पर आपराधिक छवि के उम्मीदवारों में प्रदीप जैन आदित्य हैं जो झाँसी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं, उनके ऊपर 6 आपराधिक मामले दर्ज़ हैं. तीसरे नंबर पर भगत राम हैं जो समजवादी पार्टी से कैसरगंज के उम्मीदवार हैं, उन पर 1 आपराधिक मामला पंजीकृत है.
Uttar Pradesh Lok Sabha चुनाव 2024 के पांचवें चरण में मात्र 13 (9 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है. इससे प्रतीत होता हैं कि धनबली और बाहुबली ही राजनीतिक दलों कि पहली पसंद बने हुए हैं यह बात मुख्य सयोजक यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर के संजय सिंह ने कही.