Skip to main content
Source
Lagatar
Date
City
New Delhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने  आज शनिवार   को भाजपा पर फिर हल्ला बोला. ट्वीट कर  जनता से पूछा कि भाजपा की आमदनी 50 फीसदी बढ़ी, पर आपकी (जनता) कमाई में कितना इजाफा हुआ? जान लें कि राहुल ने यह सवाल उस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा, जिसमें एडीआर रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि साल 2019-20 में भाजपा की आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई.  अधिकतर चंदा चुनावी बॉन्ड्स के जरिए आया. एडीआर की नयी रिपोर्ट के अनुसार भाजपा ने अपनी कुल आय 3,623.28 करोड़ रुपए बतायी है.

क्या कहती है एडीआर की रिपोर्ट

चुनाव अधिकारों से जुड़ी संस्था एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट  के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों ने 2019-20 में 3,429.56 करोड़ रूपये के चुनावी बांड भुनाये, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हिस्से में 87.29 प्रतिशत राशि आयी.  रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में भाजपा ने 3623.28 करोड़ रूपये के कुल आय की घोषणा की. हालांकि पार्टी ने 45.57 प्रतिशत अर्थात 1651.02 करोड़ रूपये ही खर्च किये.

कांग्रेस पार्टी की इस वित्त वर्ष में कुल आय 682.21 करोड़ रूपये रही. और उसने 998.15 करोड़ रूपये खर्च किये. यानी कांग्रेस पार्टी ने आय से 46.31 प्रतिशत अधिक खर्च किये. तृणमूल कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 में 143.67 करोड़ रूपये आय अर्जित की और 107.27 करोड़ रूपये खर्च किये जो कुल आय का 74.67 प्रतिशत है.