Skip to main content
Date

83% of the Lok Sabha members millionaires | 14 मौजूदा सांसदों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के अपने खिलाफ मामले होने की घोषणा की चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट

चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट

रिपोर्ट 2014 के आम चुनाव में लोकसभा के लिए चुने गए 543 सदस्यों में 521 सांसदों के शपथपत्रों का विश्लेषण कर तैयार की गई है। जिन 521 मौजूदा सांसदों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया, उनमें 430 (83%) करोड़पति हैं। उनमें भाजपा के 227, कांग्रेस के 37 और अन्नाद्रमुक के 29 सांसद हैं।

और पढो: Dainik Bhaskarलोकसभा के 83 फीसदी सांसद करोड़पति, 33 फीसदी दागी- ADR रिपोर्टलोकसभा के 83 फीसदी सांसद करोड़पति, 33 फीसदी दागी- ADR रिपोर्ट

लोकसभा के 83 फीसदी सांसद करोड़पति, 33 फीसदी दागी- ADR रिपोर्टचुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा के मौजूदा 521 सांसदों में कम से कम 83 फीसदी करोड़पति हैं और 33 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) 2014 के आम चुनाव में लोकसभा के लिए चुने गए 543 सदस्यों में 521 सांसदों के शपथपत्रों का विश्लेषण कर यह रिपोर्ट तैयार की है. Thanks करोड़पति नहीं अरबपति कहो और 83/ नहीं 100/ कहो। सब के सब बेईमान गरीब जनता का खुन चूसना इनका धर्म हैं। झूठ बोलते में माहिर। फिर भी पुरानी_पेंशन पक्की जो हार जाएेंगे....है ना लोकतंत्र... मोदी_नहीं_मुद्दे_पे_आइये पुरानी_पेंशन_बहाल_करो