Source: 
Janta se Rishta
https://jantaserishta.com/local/uttarakhand/revealed-in-adr-report-uttarakhand-is-ahead-of-up-among-crorepati-candidates-second-place-among-women-candidates-1180333
Author: 
Renuka Sahu
Date: 
07.03.2022
City: 

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशियों, दलों, आपराधिक पृष्ठभूमि के हिसाब से कई अलग-अलग पहलू सामने आए हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) ने यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के प्रत्याशियों और दलों के विश्लेषण की संयुक्त रिपोर्ट जारी की है। इसका अध्ययन करने पर कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं।

एडीआर ने कुल 6944 उम्मीदवारों के शपथपत्र का अध्ययन किया व इनमें से 6874 उम्मीदवारों का पूर्ण विश्लेषण किया जा सका। कुल 70 उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण इसलिए नहीं किया जा सका, क्यूंकि उनके शपथ पत्र पूर्ण नहीं पाए गए थे। इनमें उत्तराखंड के भी छह प्रत्याशी शामिल हैं।
1708 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे
एडीआर ने मांग की है कि जिनके शपथ पत्र पूरे नहीं हैं, आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करे। रिपोर्ट के अनुसार 6874 उम्मीदवारों में से 1916 उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों से, 1421 राज्य दलों से, 1829 गैर मान्यता प्राप्त दलों से और 1708 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे।
1694 (25%) उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के, 1262 (18%) गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि के, 2836 उम्मीदवार व (41%) करोड़पति उम्मीदवार इन पांच राज्यों मे चुनाव मैदान मे उतरे थे। एडीआर के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी ने बताया कि उत्तराखंड कई मायनों में आगे नजर आया है।
करोड़पति उम्मीदवारों में उत्तराखंड चौथे नंबर पर
राज्य कुल करोड़पति उम्मीदवार प्रतिशत
गोवा 187 62
मणिपुर 143 54
पंजाब 521 41
उत्तराखंड 252 40
उत्तर प्रदेश 1733 39
राज्यवार प्रत्याशियों की औसत संपत्ति
गोवा-छह करोड़ से ऊपर
पंजाब- चार करोड़ से ऊपर
मणिपुर- दो करोड़ से ऊपर
उत्तराखंड- दो करोड़ से ऊपर
उत्तर प्रदेश- दो करोड़ से ऊपर

उत्तराखंड के टॉप-3 सर्वाधिक संपत्ति वाले प्रत्याशी प्रत्याशी का नाम विधानसभा संपत्ति

अंतरिक्ष सैनी लक्सर 123 करोड़ से ऊपर
सतपाल महाराज चौबट्टाखाल 87 करोड़ से ऊपर
मोहन काला श्रीनगर 82 करोड़ से ऊपर
आयकर घोषित करने वाले उम्मीदवार
यूपी- पांच प्रतिशत
उत्तराखंड - चार प्रतिशत
पंजाब- चार प्रतिशत
गोवा- एक प्रतिशत
मणिपुर- एक प्रतिशत
महिलाओं को टिकट देने में दूसरे नंबर पर उत्तराखंड
राज्य महिला उम्मीदवार प्रतिशत
यूपी 560 13
उत्तराखंड 62 10
गोवा 26 09
पंजाब 90 07
मणिपुर 17 06
यह हैं उत्तराखंड के टॉप-3 गंभीर आपराधिक मुकदमें वाले प्रत्याशी
प्रत्याशी का नाम विधानसभा आपराधिक मामलों की संख्या गंभीर आईपीसी-दल
उमेश कुमार खानपुर 14- 33 निर्दलीय
लखन सिंह नेगी भीमताल 05- 09- निर्दलीय
सुभाष चौधरी खानपुर 08- 07 कांग्रेस
© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method