Date
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) वह पहली पार्टी बन गई है, जिसने चुनावी बॉन्ड के जरिए दान देने वालों के नामों की घोषणा की है। चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमेक्रेटिक रिफॉर्मस(एडीआर) ने यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि झामुमो के धन योगदान संबंधी रिपोर्ट के अनुसार पार्टी को 2019-20 एक करोड़ रुपये चंदे की घोषणा की गई है। सत्ताधारी दल को यह दान एल्यूमीनियम और तांबा निर्माण कंपनी हिंडाल्को ने दिया था। एडीआर ने नई रिपोर्ट में कहा कि साल 2019-20 में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की आय का सबसे सामान्य व लोकप्रिय स्रोत चुनावी बांड के जरिए चंदा रहा।