Source: 
Author: 
City: 

इनसे अब तक राजनीति में अपराधीकरण, धनबल और महिलाओं की भागीदारी जैसे अहम विषयों की भूमिका को समझा जा सकता है। 

मुंबई ईस्ट से कांग्रेस उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर को लेकर सोशल मीडिया पर यह संदेश वायरल किया जा रहा है कि वे पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन हैं। यह अफवाह उर्मिला का टिकट फाइनल होने के बाद से ही फैलाई जा रही है। मोहसिन भारतीय हैं।

भारतीय हैं और मॉडलिंग से कॅरिअर की शुरुआत

मोहसिन उर्मिला से 9 साल छोटे हैं और कश्मीर के बिजनेसमैन हैं। उन्होंने मॉडलिंग से अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। एक फिल्म में छोटा सा रोल भी किया था। मोहसिन ने यह भी कहा है कि उर्मिला ने शादी के बाद न अपना धर्म बदला है और न ही अपना नाम।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method