Date
पहली बार खुलासाः एमपी बिरला ग्रुप के ट्रस्ट ने चुनावी बांड के जरिए 2019-20 में डोनेट किए थे 3 करोड़ रुपये
चुनावी ट्रस्टों द्वारा 2019-20 में किए गए चंदे का सबसे बड़ा हिस्सा बीजेपी को मिला है। भगवा पार्टी को इलेक्टोरल ट्रस्टों से सभी राजनीतिक दलों को मिले कुल चंदे का 276.45 करोड़ रुपये या 76.17 फीसदी मिला।
