Source: ADR
67 विधायकों पर आपराधिक केस,49 पर गंभीर आरोप
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार इन 46 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले पेंडिंग हैं। इनमें से 49 विधायक(35 फीसदी) गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। इनपर हत्या, जानलेवा हमला, अपहरण जैसे मामले दर्ज हैं। दो विधायकों पर हत्या और 11 विधायकों पर हत्या के प्रयास का आरोप है। वहीं, साल 2014 में हुए चुनाव के बाद निर्वाचित विधायकों में से 35 फीसदी यानि कि 42 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज थे।
Source: ADR
आपराधिक मामलों का पार्टीवार आंकड़ा देखें तो आपराधिक मामलों के आरोपी विधायकों में बीजद सबसे आगे है। बीजद के 112 विधायकों में से 46 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 33 पर गंभीर आरोप हैं। वहीं भाजपा के 23 में से 14 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 10 गंभीर मामलों के आरोपी हैं। कांग्रेस के नौ में से छह विधायक आपराधिक मामलों के आरोपी हैं।