Source: 
Author: 
Date: 
27.05.2019
City: 
ओडिशा में आम चुनाव के साथ ही 147 में से 146 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव हुए। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने 112 सीटों पर जीत दर्ज की। भाजपा ने 23 और कांग्रेस ने नौ सीटें जीती, जबकि एक-एक सीट वाम दल और निर्दलीय उम्मीदवार को मिली। इन नवनिर्वाचित 146 विधायकों में से 67 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें सबसे ज्यादा बीजद के विधायक हैं। वहीं, संपत्ति के मामले में भी सबसे ज्यादा बीजद के विधायक करोड़पति हैं। प्रदेश के मुखिया नवीन पटनायक के पास 64 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। 


Source: ADR

67 विधायकों पर आपराधिक केस,49 पर गंभीर आरोप
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार इन 46 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले पेंडिंग हैं। इनमें से 49 विधायक(35 फीसदी) गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। इनपर हत्या, जानलेवा हमला, अपहरण जैसे मामले दर्ज हैं। दो विधायकों पर हत्या और 11 विधायकों पर हत्या के प्रयास का आरोप है। वहीं, साल 2014 में हुए चुनाव के बाद निर्वाचित विधायकों में से 35 फीसदी यानि कि 42 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज थे। 


Source: ADR

आपराधिक मामलों का पार्टीवार आंकड़ा देखें तो आपराधिक मामलों के आरोपी विधायकों में बीजद सबसे आगे है। बीजद के 112 विधायकों में से 46 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 33 पर गंभीर आरोप हैं। वहीं भाजपा के 23 में से 14 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 10 गंभीर मामलों के आरोपी हैं। कांग्रेस के नौ में से छह विधायक आपराधिक मामलों के आरोपी हैं। 

95 विधायकों के पास करोड़ों की संपत्ति

ओडिशा के नवनिर्वाचित विधायक संपत्ति के मामले में भी रईस हैं और इनकी औसत संपत्ति 4.41 करोड़ है। यहां के 146 विधायकों में से 65 फीसदी यानि कि 95 विधायक करोड़पति हैं। वहीं साल 2014 में हुए पिछले चुनाव का आंकड़ा देखें तो 52 फीसदी यानि कि 147 में से 76 विधायक करोड़पति थे। 

बीजद के 79, भाजपा के नौ विधायक करोड़पति

पार्टीवार आंकड़ा देखें तो बीजद के सबसे ज्यादा विधायक करोड़पति हैं। बीजद के 112 में से 71 फीसदी यानि कि 79 विधायक करोड़पति हैं। भाजपा के 23 में से 39 फीसदी यानि कि नौ विधायक और कांग्रेस के नौ में से 78 फीसदी यानि कि सात विधायकों के पास एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। 

(नोट: ओडिशा की एक सीट पाटाकुड़ा* पर फैनी तूफान के कारण चुनाव नहीं कराया जा सका है।) 


© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method