Skip to main content
Date
City
New Delhi

पिछले चार सालों के दौरान सबसे ज्‍यादा चंदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कॉरपोरेट डोनर्स से हासिल हुआ है। पार्टी को  705.81 करोड़ रुपए का डोनेशन मिला है। वहीं, कांग्रेस को 198 करोड़ रुपए मिले हैं। इलेक्‍शन वॉच बॉडी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्‍स (एडीआर) ने गुरुवार को डोनेशन के आंकड़े जारी किए।

भाजपा को मिला सबसे ज्‍यादा डोनेशन एडीआर की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2012-13 से 2015-16 के बीच भाजपा को 2987 कॉरपोरेट डोनर्स से 705.81 करोड़ का डोनेशन मिला।रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार सालों के दौरान देश की 4 प्रमुख राष्‍ट्रीय पार्टियों को 956.77 करोड़ रुपए डोनेट किए गए।  ये डोनेशन कॉरेपोरेट घरानों और कई बिजनेसेस से आया है। सबसे ज्‍यादा डोनेशन हासिल करने के मामले में जहां भाजपा सबसे आगे रही है। वहीं, कांग्रेस 198.16करोड़ रुपए डोनेशन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हुई। कांग्रेस को 167 कॉरपोरेट डोनर्स से यह रकम प्राप्‍त हुई।

सीपीआई को मिला सबसे कम डोनेशन कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) और कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्कसिस्‍ट (सीपीआई-एम) को सबसे कम डोनेशन प्राप्‍त हुआ। सीपीआई को जहां टोटल कॉरपोरेट डोनेशन का सिर्फ 4 फीसदी मिला। वहीं, सीपीआई-एम को 17 फीसदी डोनेशन मिला। रिपोर्ट ने भाजपा, कांग्रेस, सीपीआई-एम, सीपीआई और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)के डोनेशन के आंकड़े जारी किए हैं।   

बसपा नहीं थी शामिल मायावती की प्रमुखता वाली बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को इस लिस्‍ट में शामिल नहीं किया गया था।राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना प्रजेंस रखने वाली पार्टी पहले ही कह चुकी है कि उसे  2012-13 से 2015-16 के बीच 20 हजार से ज्‍यादा के वॉलींटरी कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन नहीं मिले हैं।

पैन कार्ड डिटेल्‍स न देने वाले सबसे ज्‍यादा डोनर भाजपा के रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नेशनल पार्टीज को डोनेशन देने वालों में 1933 डोनर्स ऐसे हैं, जिनके कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन फॉर्म में पैन डिटेल्‍स नहीं हैं। इसके अलावा इन पार्टियों को 355 करोड़ रुपए ऐसे डोनर से मिले हैं, जिनका कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन फॉर्म में एड्रेस नहीं है।रोचक बात यह है कि 99 फीसदी पैन कार्ड डिटेल न देने वाला डोनेशन भाजपा को ही दी गई है। नेशनल पार्टियों को 2014-15 के दौरान सबसे ज्‍यादा डोनेशन मिला।इसकी एक वजह लोकसभा चुनाव होना भी रहा। 4 साल के कुल डोनेशन में 2014-15 में हुई डोनेशन की हिस्‍सेदारी 60 फीसदी है।