Skip to main content
Source
First Bihar
https://firstbihar.com/news/kshetriy-dalo-me-sabse-amir-hui-jdu-chanda-me-mile-60-karod-901532
Date
City
Patna

जनता दल यूनाइटेड के पास क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा चंदा आया है. चुनाव अधिकारों से जुड़ी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक देश में क्षेत्रीय दलों को मिले कुल चंदे में से 113.791 करोड़ रुपये सिर्फ पांच पार्टियों को मिला है. इसमें जेडीयू, द्रमुक, आप, IUML और टीआरएस शामिल हैं. इन पार्टियों में सबसे ज्यादा चंदा जेडीयू को मिला है.

रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय दलों को मिले कुल चंदे का 91.38 फीसदी यानी 113.791 करोड़ रुपये पांच पार्टियों के खजाने में गया है. वित्त वर्ष 2020-21 जेडीयू, द्रमुक और टीआरएस ने अपने चंदे में वृद्धि की घोषणा की है, वहीं आप और आईयूएमएल की चंदे में वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में कमी आई है. जेडीयू ने 2019-20 और वित्त वर्ष 2020-21 के बीच चंदे से अपनी आय में अधिकतम प्रतिशत वृद्धि देखी है. जेडीयू को इस वर्ष 60.155 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिला है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में शामिल 54 क्षेत्रीय दलों में से केवल छह ने निर्धारित समय अवधि के भीतर निर्वाचन आयोग को अपनी दान रिपोर्ट जमा की. पच्चीस अन्य दलों ने अपनी प्रस्तुति देने में तीन से 164 दिन तक की देरी की. 27 क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित चंदे की कुल राशि 3,051 चंदे से 124.53 करोड़ रुपये थी. इसमें 20,000 रुपये से ज्यादा और कम दोनों रकम शामिल हैं. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए झामुमो, एनडीपीपी, डीएमडीके और आरएलटीपी द्वारा चंदा मिलने की कोई जानकारी नहीं दी गई है.