Skip to main content
Date
City
New Delhi

चुनावी सुधार के लिए कार्यरत संस्था एसोसिएशन फाॅर डेमोक्रेटिक रिफाॅम्र्स ने राजनीतिक दलों को मिले चंदे पर रिपोर्ट जारी की है.

इसके मुताबिक भाजपा को सर्वाधिक 488.94 करोड़ और कांग्रेस को 86.65 करोड़ रुपये का चंदा इलेक्टोरल ट्रस्टों ने दिया है.

2016-17 में 21 इलेक्टोरल ट्रस्ट को 325.27 करोड़ रुपये चंदे के रुप में मिले है. इनमें से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सर्वाधिक 89 फीसदी रकम मिली. BJP को मिली कुल रकम 290.22 करोड़ है.

इसके बाद कांग्रेस को 5 फीसदी (16.5 करोड़) रकम, शिरोमणि अकाली दल को 2.75 फीसदी (9 करोड़) और सपा को 2 फीसदी (6.5) का दान मिला.

2013 में पहली बार 6 इलेक्टोरल ट्रस्ट सामने आए थे जिन्होंने राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया था. इन चुनावी ट्रस्टों को हर वित्त वर्ष में मिले चंदे का 95 प्रतिशत पंजीकृत राजनीतिक दलों को देना होता है.

बसे ज्यादा रकम चंदे के रुप में इस साल सत्या ट्रस्ट को मिला है। उसे 283.73 करोड़ मिले है। इस ट्रस्ट ने बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा दिया है। बीजेपी को सत्या ट्रस्ट ने करीब 252.22 (89 फीसदी) करोड़ रुपये दान में दिया है.

 

Read More: http://www.bihari.news/kisne-diya-bjp-ko-chanda