चुनावी बॉंड के जरिये 2020-21 में पांच क्षेत्रीय दलों ने 250.60 करोड़ रुपये चंदा प्राप्त होने की घोषणा की:एडीआर
चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, पांच क्षेत्रीय पार्टियों ने यह घोषणा की है कि 2020-21 में चुनावी बॉंड के जरिये उन्होंने 250.60 करोड़ रुपये चंदा प्राप्त किया।
एडीआर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2020-21 वित्तीय वर्ष में 31 क्षेत्रीय पार्टियों को कुल 529.416 करोड़ रुपये की कुल आय हुई और उन्होंने 414.028 करोड़ रुपये अपने कुल खर्च घोषित किये हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन पांच पार्टियों ने उस वर्ष सर्वाधिक खर्च किये, उनमें द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (218.49 करोड़ रुपये), तेलुगू देशम पार्टी (54.769 करोड़ रुपये), अन्नाद्रमुक (42.37 करोड़ रुपये), जनता दल यूनाइटेड (24.35 करोड़ रुपये) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (22.35 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन शीर्ष पार्टियों की कुल आय 434.255 करोड़ रुपये थी, जो विश्लेषण में शामिल किये गये राजनीतिक दलों की कुल आय का 82.03 प्रतिशत है।
इसमें कहा गया है कि स्वैच्छिक अंशदान के जरिये, राजनीतिक दलों ने 250.60 करोड़ रुपये या चुनावी बॉंड के जरिये प्राप्त चंदे से अपनी आय का 47.34 प्रतिशत जुटाया, जबकि अन्य चंदा और अंशदान के रूप में 126.265 करोड़ रुपये जुटाया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्लेषण में शामिल किये गये 31 क्षेत्रीय दलों में से सिर्फ पांच ने चुनावी बॉंड से चंदा मिलने की घोषणा की।
इसमें कहा गया है कि 31 दलों में 29 की कुल आय वित्त वर्ष 2019-20 के 800.26 करोड़ रुपये से घट कर वित्त वर्ष 2020-21 में 520.492 करोड़ रुपये हो गई।
इसमें कहा गया है कि रिपोर्ट तैयार किये जाने के समय राष्ट्रीय पार्टियों में, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय जनता पार्टी की ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अनुपलब्ध थी।
चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, पांच क्षेत्रीय पार्टियों ने यह घोषणा की है कि 2020-21 में चुनावी बॉंड के जरिये उन्होंने 250.60 करोड़ रुपये चंदा प्राप्त किया।
एडीआर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2020-21 वित्तीय वर्ष में 31 क्षेत्रीय पार्टियों को कुल 529.416 करोड़ रुपये की कुल आय हुई और उन्होंने 414.028 करोड़ रुपये अपने कुल खर्च घोषित किये हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन पांच पार्टियों ने उस वर्ष सर्वाधिक खर्च किये, उनमें द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (218.49 करोड़ रुपये), तेलुगू देशम पार्टी (54.769 करोड़ रुपये), अन्नाद्रमुक (42.37 करोड़ रुपये), जनता दल यूनाइटेड (24.35 करोड़ रुपये) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (22.35 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन शीर्ष पार्टियों की कुल आय 434.255 करोड़ रुपये थी, जो विश्लेषण में शामिल किये गये राजनीतिक दलों की कुल आय का 82.03 प्रतिशत है।
इसमें कहा गया है कि स्वैच्छिक अंशदान के जरिये, राजनीतिक दलों ने 250.60 करोड़ रुपये या चुनावी बॉंड के जरिये प्राप्त चंदे से अपनी आय का 47.34 प्रतिशत जुटाया, जबकि अन्य चंदा और अंशदान के रूप में 126.265 करोड़ रुपये जुटाया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्लेषण में शामिल किये गये 31 क्षेत्रीय दलों में से सिर्फ पांच ने चुनावी बॉंड से चंदा मिलने की घोषणा की।
इसमें कहा गया है कि 31 दलों में 29 की कुल आय वित्त वर्ष 2019-20 के 800.26 करोड़ रुपये से घट कर वित्त वर्ष 2020-21 में 520.492 करोड़ रुपये हो गई।
इसमें कहा गया है कि रिपोर्ट तैयार किये जाने के समय राष्ट्रीय पार्टियों में, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय जनता पार्टी की ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अनुपलब्ध थी।
भाषा सुभाष उमा
उमा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
J&K : आतंकियों की फिर नापाक करतूत, एक वाहन में विस्फोट, तीन जवान बुरी तरह से घायल
23 mins ago
आज बीजपी के हो जाएंगे हार्दिक पटेल, कभी मोदी-शाह के…
46 mins ago
Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने किया बड़ा…
2 hours ago
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में विस्फोट में तीन सैनिक घायल
2 hours ago
एक्शन मोड में योगी सरकार, 400 करोड़ के बैंक घोटाले…
3 hours ago
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल से पूछताछ करेगी…
3 hours ago
OMG: प्रेमी से मिलने बांग्लादेश से सुंदरबन डेल्टा तैरकर भारत पहुंची 22 वर्षीय युवती, शादी के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
Caste Census: सभी धर्मों की जातियों और उपजातियों की होगी गणना, यहां सर्वदलीय बैठक में फैसला
पहले पति को बनाया बंधक, फिर दरिदों ने उनके सामने ही लूट ली पत्नी की आबरू, अब हवालात में कटेंगी रातें
महंगाई का एक और झटका : बढ़ सकती है दूध की कीमत, पशुपालन मंत्री ने कही ये बड़ी बात
पूरे नहीं हुए दुल्हन के अरमान, एक झटके में ही कैंसिल कर दी शादी, बेरंग लौटी बारात