Skip to main content
Date

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के कुल 1590 उम्मीदवारों में से 251 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। इनमें 167 गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। यह जानकारी नेशनल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा 1,590 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण में सामने आई है। एडीआर ने कहा है कि दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1,644 उम्मीदवार हैं, लेकिन 54 उम्मीदवारों के हलफनामे उपलब्ध न हो पाने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका है। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को है। 

गंभीर अपराध वाले उम्मीदवार

कांग्रेस के 17, भाजपा के 10, बसपा के 10, एआईएडीएमके के तीन, डीएमके के सात और शिवसेना के एक उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं।

423 उम्मीदवार करोड़पति

हलफनामों में 423 उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है। इनमें से ज्यादातर कांग्रेस (46) और भाजपा (45) से हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 31.83 करोड़ रुपए और भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 21.59 करोड़ रुपए है। 

रिपोर्ट में खास 

पार्टीवार उम्मीदवार और आपराधिक मामलों के आरोपी प्रत्याशियों की संख्या 

पार्टी प्रत्याशी आरोपी
कांग्रेस 53 23
भाजपा 51 16
बसपा 80 16
एआईएडीएमके 22 03
डीएमके 24 11
शिवसेना 11 04