लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होनी है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने इनमें से 1266 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की है.
रिपोर्ट में पहले चरण के चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे दस सबसे अमीर और दस सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं.