Source: 
Author: 
Date: 
24.04.2019
City: 

Lok Sabha Election 2019: इस चरण के 15 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके बारे में एडीआर की रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होना है. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स ने उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच करके उनकी फाइनेंशियल स्थिति के बारे में डेटा रिलीज किया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण के 928 में से करीब 33 फीसदी यानी 306 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं. हालांकि 3 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके पास किसी तरह की कोई संपत्ति नहीं है.

चौथे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.53 करोड़ रुपये हैं. इस चरण में करोड़पतियों को टिकट देने के मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों सबसे आगे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के 57 में से 50-50 उम्मीदवारों ने अपने करोड़पति होने की जानकारी दी है. बीएसपी इस मामले में तीसरे नंबर पर है और उसके 54 में से 20 उम्मीदवार करोडपति हैं.

शिवसेना करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में चौथे नंबर पर है. शिवसेना के 21 में से 13 उम्मीदवार करोड़पति हैं. समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 10 में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

नकुलनाथ सबसे अमीर उम्मीदवार

मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. नकुलनाथ के पास कुल 660 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं.

एडीआर ने बताया है कि वह इस चरण के 15 उम्मीदवारों के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method