Source: 
Author: 
Date: 
25.04.2019
City: 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ राज्य की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होंगे। इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13 सीट, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, मध्यप्रदेश की छह, महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की छह सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 928 उम्मीदवारों को लेकर जारी एडीआर की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 928 में से 210 यानि कि 23 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 17 फीसदी यानि कि 158 उम्मीदवारों पर तो गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एडीआर ने उम्मीदवारों के नामांकन के समय दाखिल किए गए शपथ पत्र के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है। 

आंकड़ों पर एक नजर

  • 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर अपराध साबित हो चुका है
  • 05 उम्मीदवारों पर हत्या के आरोप 
  • 24 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का आरोप 
  • 04 उम्मीदवारों पर फिरौती के लिए अपहरण का आरोप
  • 21 उम्मीदवारों पर महिला के खिलाफ अपराध के आरोप
  • 16 उम्मीदवारों पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के आरोप

सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमे भाजपा के उम्मीदवारों पर
 

पार्टी उम्मीदवारआपराधिक मामलेगंभीर आरोप
भाजपा572520
बसपा541110
कांग्रेस571809
शिवसेना211209
निर्दलीय3456045
© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method