Skip to main content
Date

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 1079 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला एक करोड़ 54 लाख मतदाता करेंगे। आयोग के मुताबिक केवल दो सीटें ऐसी हैं, जहां सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके अलावा इस बार कई बूथों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, साथ ही वोटर एप के जरिए लाइन में लगे वोटरों की संख्या का भी पता लगा सकेंगे।  
  
मुख्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 19 हजार 336 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें से 444 मददान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। आयोग ने बताया कि 72 विधानसभा क्षेत्रों में 84688 मततदान कर्मी, 72 सामान्य प्रेक्षकों के अलावा 24 व्यय प्रेक्षक, 3247 माइक्रो ऑब्जर्वर, 1935 सेक्टर ऑफिसर, 92 हजार 813 पुलिस कर्मी और सुरक्षा बलों की 599 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा 215 स्पेशल टास्क फोर्स और छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के तैनात होंगे।

दूसरे चरण में 19,336 कंट्रोल यूनिट, 19,336 वीवीपैट, और 25,640 बैलेट यूनिटों का प्रयोग किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के मुताबिक दूसरे चरण में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्रों आमामोरा और मोढ़ में मतदान सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। शेष सभी जगह मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक चलेगा। आयोग के मुताबिक 1,54,00,596 मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 77,53,337 और महिलाओं की संख्या 76,46,382 है। 

दूसरे चरण में 1079 उम्मीदवारों में से 119 महिलाएं, 113 अनुसूचित जाति और 176 अनुसूचित जनजाति से हैं। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों में से 10 सीटें अनुसूचित जाति और 29 सीटें अनुसूचित जनजाति की हैं। वहीं पिंक बूथ यानी संगवारी मतदान केन्द्रों की संख्या 118 है, जहां पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं होंगी। 

उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को होने वाले मतदान में 19 हजार 336 मतदान केन्द्रों में दो हजार 112 मतदान केन्द्रों का सीधे वेबकास्टिंग किया जाएगा, जिसके जरिए मुख्य निर्वाचन आयोग मतदान पर सीधे नजर रखेगा। इसके अलावा दूसरे चरण में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी सी-टॉप्स एप के जरिए कनेक्ट रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर और पुलिस अधीक्षक सी-टॉप्स शेयरिंग वेबसाइट और एप से अपडेट रहेंगे। साहू ने बताया कि इस एप के जरिए निर्वाचन दल की ट्रैकिंग की जा सकेगी, साथ ही एप में मतदान केंद्र की जिओ टैगिंग भी की गई है। इसके अलावा मतदाता घर बैठे-बैठे मतदान केन्द्र में कतार में लगे मतदाताओं की संख्या का भी पता लगे सकेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक मतदाताओं में मतदान को प्रोत्हासन देने के लिए प्रत्येक बूथ के बाहर एक वोटर सेल्फी जोन बनाया गया है, जहां 20x30 आकार का पोस्टर लगाया गया है। चार से 5 फीट की ऊंचार पर लगे उस पोस्टर के सामने मतादात खड़े होकर सेल्फी खींच सकते हैं। जिसे बाद में आईडी कार्ड नंबर और विधानसभा क्षेत्र के नाम के साथ फेसबुक और ट्विटर पर अपलोड करना होगा, जिन्हें बाद में पुरुस्कृत किया जाएगा।