Source:
Date:
13.11.2018
City:
छत्तीसगढ़ विधानसभा का दोबारा चुनाव लड़ रहे कई विधायकों संपत्ति में पिछले पांच सालों में 100 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इसमें से अधिकतर भाजपा के विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के विधायक ‘फिसड्डी’ साबित हुए हैं और पांच सालों में उनकी कमाई में एक फीसदी से कम की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं दोबारा चुनाव लड़ने वाले विधायकों की औसत संपत्ति में 5 सालों में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा का दोबारा चुनाव लड़ रहे 69 विधायकों के शपथपत्र के विश्लेषण में उन्होंने पाया कि 2013 में चुनाव लड़ने वाले विधायकों की औसत संपत्ति 10.92 करोड़ थी, जो 2018 में बढ़कर 12.29 करोड़ हो गई।