- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान कल, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
- नक्सल प्रभावित क्षेत्र गरियाबंद व बलारामपुर में 5000 से ज्यादा जवान तैनात
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मंगलवार यानी कि 20 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गरियाबंद और बलारामपुर में 5000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। बलरामपुर में जवान झारखंड पुलिस के साथ मिलकर बॉर्डर पर सर्चिंग ऑपरेशन भी चला रही है। दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा वोैटर 72 सीटों पर 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चुनाव अायोग के एप पर लाइव वोटिंग, सी-टॉप्स से निगरानी भी
-
पहली बार चुनाव आयोग का मतदान दलों से मोबाइल एप के जरिए लगातार संपर्क बना रहेगा। संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी वेब काॅस्टिंग सिस्टम से की जाएगी। इससे रायपुर से दिल्ली तक के अफसर वोटिंग लाइव देख सकेंगे। लाइव प्रसारण 20 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। इसके अलावा आयोग ने सी-टॉप्स सॉफ्टवेयर तैयार कराया है, जिससे रिटर्निंग, सेक्टर और पीठासीन अधिकारी पूरे समय संपर्क में रहेंगे।
-
दूसरे चरण के मतदान की खास बातें
- 600 कंपनियां सुरक्षा के लिए तैनात
- 19296 बूथ बनाए गए मतदान के लिए
- 25000 ईवीएम का होगा मतदान में प्रयोग
- 1079 उम्मीदवार कुल हैं चुनावी मैदान में
- 15385983 मतदाता करेंगे अधिकार का प्रयोग
- 7746000 कुल पुरुष मतदाता हैं
- 7638000 कुल महिला मतदाता हैं
- 940 इनमें थर्ड जेंडर भी वोटर हैं
-
दूसरे चरण में नौ मंत्रियों सहित कई बड़े नेताओं की साख दांव पर
प्रत्याशी (भाजपा) विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी (भाजपा) विधानसभा क्षेत्र बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण धरमलाल कौशिक बिल्हा राजेश मूणत रायपुर पश्चिम गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल अमर अग्रवाल बिलासपुर प्रत्याशी (कांग्रेस) विधानसभा क्षेत्र भैय्यालाल राजवाड़े बैकुंठपुर भूपेश बघेल पाटन रामसेवक पैकरा प्रतापपुर टीएस सिंहदेव अंबिकापुर पुन्नूलाला मोहले मुंगेली ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण प्रेम प्रकाश पांडेय भिलाई नगर चरण दास महंत सक्ती दयालदास बघेल नवागढ़ अजीत जोगी (गठबंधन) मरवाही नारायण चंदेल जांजगीर चांपा रेणु जोगी (गठबंधन) कोटा अजय चंद्राकर कुरूद ऋचा जोगी (गठबंधन) अकलतरा -
3 दिन देरी से मिलेंगे इस बार छत्तीसगढ़ को नए सरकार
मतदाता ध्यान दें, इस बार प्रदेश को तीन दिन देरी से नई सरकार मिलेगी। चौंकिए मत, पिछली बार यानी कि वर्ष 2013 में भी दो चरणों में मतदान हुए थे, 11 और 19 नवंबर को। वहीं मतगणना 8 दिसंबर को हुई। इस बार एक दिन देरी से 12 और 20 नवंबर को मतदान की तिथि तय है। वहीं मतगणना 11 दिसंबर को होगी। इसके बाद ही नई सरकार के बारे में पता चल सकेगा।
-
आईएएस की एंंट्री ने हॉट बनाई खरसिया सीट
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बाद एक बार फिर राजनीति में एक आईएएस की एंट्री हुई है। कलेक्ट्री छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले आेपी चौधरी को पार्टी ने खरसिया से अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने झीरम हादसे में मारे गये नंदकुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल पटेल हैं, जो यहां के मौजूदा विधायक भी हैं। ऐसे में ये सीट सबसे हॉट मानी जा रही है। रायगढ़ की इस विधानसभा सीट पर आजादी के बाद से ही कांग्रेस का कब्जा है।
-
वर्तमान में 72 सीटों पर दलीय स्थिति
भाजपा 43 कांग्रेस 27 बसपा 01 निर्दलीय 01 -
संभागवार सीटों पर वर्तमान स्थिति
- अंबिकापुर संभाग
कुल सीटें 14 भाजपा 07 कांग्रेस 07 - बिलासपुर संभाग
कुल सीटें 24 भाजपा 12 कांग्रेस 11 बसपा 01 - रायपुर संभाग
कुल सीटें 20 भाजपा 14 कांग्रेस 05 निर्दलीय 01 - दुर्ग संभाग
कुल सीटें 14 भाजपा 09 कांग्रेस 05