देश के 7 राष्ट्रीय पार्टियों को वर्ष 2015-16 में 20,000 रुपए से अधिक की लिमिट में चंदा पाने में बीजेपी सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस है। वर्ष 2015-16 में 20,000 रुपए से अधिक की लिमिट में 102 करोड का चंदा मिला है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक बीेजेपी को चंदे में मिली रकम अन्य पार्टियों से तीन गुना ज्यादा है।
इस क्रम में दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस को 20 करोड रुपए चंदे में मिले हैं।
कांग्रेस को 918 डोनर्स ने यह चंदा दिया है। देश की राष्ट्रीय पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम, बीएसपी और तृणमूल कांग्रेस ने चंदे का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा है। इनमें से बीजेपी और कांगे्रस ने आयकर रिटर्न की जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी है। आयकर रिटर्न ना देने की वजह से इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि 20,000 रुपये से कम की लिमिट में कितना चंदा इन्हें प्राप्त हुआ है।
वहीं बीएसपी का कहना है कि उनकी पार्टी को वर्ष 2015-16 के बीच 20,000 से नीचे का चंदा नहीं मिला है। आंकडों से यह भी पता चला है कि पार्टियों को मिलने वाले चंदे में 84 प्रतिशत की गिरावट आई है। जानकारी के अनुसार 2014-15 की तुलना में पार्टियों को मिल चंदे में 528 करोड रुपये की कमी हुई है।
[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
[@ रिवाल्वर दिखा कर पेट्रोल पंप से भागने वाले निकले चोर, युवती भी शामिल ]
[@ रिवाल्वर दिखा कर पेट्रोल पंप से भागने वाले निकले चोर, युवती भी शामिल ]