Skip to main content
Date

रांची : झारखंड की 14 में से तीन (पलामू, चतरा और लोहरदगा) लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा. देश में चौथे और झारखंड में हो रहे पहले चरण के मतदान में 59 उम्मीदवार मैदान में हैं. अनपढ़ से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार शामिल हैं. प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों के विश्लेषण के बाद यह जानकारी सामने आयी है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में पहले चरण के लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी उम्मीदवार 8वीं से 12वीं तक पढ़े हैं. इनकी संख्या 29 है. वहीं, 22 (38 फीसदी) उम्मीदवारों ने स्नातक तक की शिक्षा ली है. 6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी शिक्षा के कॉलम में साक्षर भरा है. वहीं, तीन प्रत्याशी ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं, तो 5 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट.