लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को है. तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए 1612 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 1594 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की गई. इनमें से 340 (21%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 230 (14%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 392 (25%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. तीसरे चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले 60% उम्मीदवार एनसीपी पार्टी में हैं. उसके बाद 58% सीपीआई-एम, 50% सपा, 44% कांग्रेस और 39% भाजपा में हैं. इन 115 सीटों में से 63 सीटें ऐसी हैं, जो रेड अलर्ट घोषित की गई हैं. रेड अलर्ट यानी वो सीटें जहां 3 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इस चरण में 712 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. ये जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में दी है.
सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भाजपा के हैं. भाजपा के 97 उम्मीदवारों में से 81, कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में से 74 उम्मीदवार करोड़पति हैं. हालांकि, तीसरे चरण में सबसे रईस उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की एटा सीट के सपा उम्मीदवार कुंवर देवेंद्र सिंह यादव हैं. इनकी कुल संपत्ति 204 करोड़ से ज्यादा है. वहीं, तीसरे चरण में 11 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. सबसे गरीब उम्मीदवार कर्नाटक की बीजापुर सीट से हिंदुस्तान जनता पार्टी के उम्मीदवार श्रीवेंकटेश्वर महा स्वामीजी हैं. इनके पास कोई संपत्ति नहीं है. सिर्फ 9 रुपये हैं. 183 उम्मीदवारों ने अपने पैन की जानकारी नहीं दी है.
सबसे ज्यादा आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार
राजद समेत 29 दलों के 100% उम्मीदवारों अपराध के मामले दर्ज.
एसडीपीआईः 10 उम्मीदवारों में से 08 (80%), गंभीर अपराध वाले उम्मीदवार 5 (50%)
एनसीपीः 10 उम्मीदवारों में से 06 (31%), गंभीर अपराध वाले उम्मीदवार 5 (50%)
सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार
जेडीयू, आरजेडी समेत 35 दलों के सभी उम्मीदवार करोड़पति (100%)
तीसरे चरण के रईस उम्मीदवार
कुंवर देवेंद्र सिंह यादवः उत्तर प्रदेश की एटा सीट के सपा उम्मीदवार. कुल संपत्ति 204 करोड़ से ज्यादा.
भोसले श्रीमंत छत्रपति उदयन राजे प्रतापसिंह महाराजः महाराष्ट्र की सतारा सीट से एनसीपी उम्मीदवार. संपत्ति 199 करोड़ से ज्यादा.
प्रवीण सिंह एरोनः उत्तर प्रदेश की बरेली सीट के कांग्रेस उम्मीदवार. संपत्ति 147 करोड़ से ज्यादा.
बिना संपत्ति वाले उम्मीदवार
श्रीवेंकटेश्वर महा स्वामीजीः महाराष्ट्र की सोलापुर सीट के हिंदुस्तान जनता पार्टी के उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, इनके पास सिर्फ 9 रुपये हैं. 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास चल-अचल संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं है.
श्रीजीत पीआरः केरल के वायनाड सीट से निर्दलीय उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, सिर्फ 120 रुपये इनके पास हैं.
जॉनसन वसंत कोल्हापुरेः महाराष्ट्र की पुणे सीट से निर्दलीय उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, सिर्फ 207 रुपये इनके पास हैं.
तीसरे चरण के उम्मीदवारों की शिक्षा
अशिक्षितः 23
शिक्षितः 57
5वीं पासः 74
8वीं पासः 172
10वीं पासः 297
12वीं पासः 245
ग्रेजुएटः 279
ग्रेजुएट प्रोफेशनलः 164
पोस्ट ग्रेजुएटः 213
डॉक्टरेटः 25
अन्यः 42
किस उम्र के कितने उम्मीदवार
उम्र उम्मीदवार
25-30: 137
31-40: 425
41-50: 431
51-60: 329
61-70: 225
71-80: 40
81-100: 3
जानकारी नहीं दीः 04
लिंगानुपात
पुरुषः 1450
महिलाः 143
अन्यः 01