Skip to main content
Date

रेली।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में ज्यादातर दलों ने करोड़पति और दागी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के सर्वे के अनुसार तीसरे चरण में 21 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है जिनमे से 14 प्रतिशत प्रत्याशियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए है। तीसरे चरण के चुनाव में 25 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति है और प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 2.95 करोड़ है। एडीआर ने तीसरे चरण के 1612 में से 1594 प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया है।

हर पार्टी में हैं दागी

तीसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस ने 40, बीजेपी ने 38,बीएसपी ने 16, CPI(M) ने 11, SHS ने 7, समाजवादी पार्टी ने 5, एनसीपी ने 6 दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। जबकि गंभीर आपराधिक मामले में भाजपा ने 26, कांग्रेस ने 24, बीएसपी ने 9, SHS ने 6 CPI(M) ने 6, एनसीपी ने 5, SP ने चार प्रत्याशियों को टिकट दिया है। 115 में 63 लोकसभा क्षेत्र ऐसी है जहां पर तीन या उससे ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए है।

25 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति

तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव मैदान में उतरे 392(25%) प्रत्याशी करोड़पति है। तीसरे चरण के चुनाव में प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 2.95 करोड़ है।बीजेपी के 81 प्रत्याशी, कांग्रेस के 74, SP के 9, CPI (M) के 10, बसपा के 12, SHS के 9 और एनसीपी के 7 उम्मीदवार करोड़पति है।

एटा से समाजवादी पार्टी के देवेंद्र सिंह यादव तीसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार है उन्होंने 204 करोड़ की सम्पत्ति घोषित की है। जबकि बरेली से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण सिंह एरन तीसरे नम्बर है उनके पास 147 करोड़ की सम्पत्ति है। तीसरे चरण के लिए 11 प्रत्याशियों ने अपनी सम्पत्ति शून्य घोषित की है।

अनपढ़ भी मैदान में

तीसरे चरण के लिए 788 (49%) प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है जबकि 681(43%) ने शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है।57 उम्मीदवार साक्षर है जबकि 23 प्रत्याशी असाक्षर है।