Source: 
Author: 
Date: 
19.05.2019
City: 

नई दिल्ली। लोस चुनाव के तीसरे चरण में 15 राज्यों की 116 सीटों पर 340 यानी 21% दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन पर कोई न कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है। वहीं, 230 यानी 14% प्रत्यााशी ऐसे हैं जो गंभीर अपराध के आरोपी हैं। वहीं, इस चरण में 392 करोड़पति उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। यह बात एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में सामने आई है। एडीआर ने तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1612 में से 1594 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है।

29 प्रत्याशियों के खिलाफ महिलाओं से जुड़े अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न और महिलाओं के प्रति क्रूरता जैसे आरोप शामिल हैं। 14 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने हलफनामे में यह घोषित किया है कि वे आपराधिक मामलों में दोषी पाए जा चुके हैं। 13 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा चल रहा है। 30 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास का आरोप है। 14 उम्मीदवार फिरौती के लिए अपहरण कराने के आरोपी हैं। 26 प्रत्याशियों के खिलाफ नफरतभरे बयान देने का मामला लंबित है।

तीसरा चरण: किस दल के कितने दागी उम्मीदवार

पार्टी कुल उम्मीदवार कितने दागी कितनों पर गंभीर आपराधिक केस
भाजपा 97 38 26
कांग्रेस 90 40 24
बसपा 92 16 9
सीपीआई 19 11 6
शिवसेना 22 7 6
सपा 10 5 4
एनसीपी 10 6 5
तृणमूल 9 4 4

115 में से 63 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे, जहां एक-एक सीट पर तीन या उससे ज्यादा दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे।

392 उम्मीदवार की संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा 
एडीआर ने जिन 1594 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है, उनमें 392 यानी 25% प्रत्याशियों की संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है। कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में 74 यानी 82%, भाजपा के 97 में से 81 यानी 84% उम्मीदवारों की संपत्ति 1 करोड़ से अधिक है। वहीं, सपा के 10 में से 9, बसपा के 12 और शिवसेना के 7 प्रत्याशियों की संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है। तीसरे चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.95 करोड़ रुपए है।
पार्टी कुल उम्मीदवार औसत संपत्ति(करोड़ रुपए में) 
भाजपा 97 13.01
कांग्रेस 90 10.96
बसपा 92 1.22
सीपीआई 19 1.76
शिवसेना 22 2.69
सपा 10 28.52
एनसीपी 10 48 .49
तृणमूल 9 4.93

तीसरे चरण सबसे अमीर उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी सीट (राज्य) संपत्ति (करोड़ रुपए में)
देवेंद्र सिंह यादव सपा एटा (उप्र) 204
भोंसले श्रीमंत छत्रपति प्रतापसिंह महाराज एनसीपी सतारा (महाराष्ट्र) 199
प्रवीण सिंह कांग्रेस बरेली (उप्र) 325
इस चरण में 11 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।

सबसे कम आय वाले तीन उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी सीट (राज्य) संपत्ति
श्रीवेंकटेश्वर हिंदुस्तान जनता पार्टी बीजापुर (कर्नाटक) 9 रु
श्रीजीत पीआर निर्दलीय वायनाड (केरल) 120 रु
वसंत कोल्हापुरे निर्दलीय 
पुणे (महाराष्ट्र) 200 रु

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method