Source: 
Author: 
Date: 
22.04.2019
City: 

लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए मंगलवार 23 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण में 392 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा की है। सभी प्रमुख पार्टियों में इनकी संख्या काफी अच्छी है। जहां भाजपा ने सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार खड़े किए हैं, वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा जेडीयू और आरजेडी का स्थान आता है। यह है करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट भाजपा के 97 उम्मीदवारों में से 81, कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में से 74 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं जेडीयू और आरजेडी समेत 35 दलों के सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं। समाजवादी पार्टी के 10 में से 9 उम्मीदवार, सीपीआई-एम के 10, बहुजन समाज पार्टी के 12, एसएचएस के 9 और एनसीपी के 10 में से 7 उम्मीदवारों ने एक करोड़ या इससे ज्यादा की संपत्ति की घोषणा की है। सपा प्रत्याशी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में पहला पायदान उत्तर प्रदेश की एटा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर खड़े प्रत्याशी कुंवर देवेंद्र सिंह यादव का नाम सबसे ऊपर है। देवेंद्र यादव के पास कुल 204 करोड़ संपत्ति है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के सतारा से उम्मीदवार भोसले श्रीमंत छत्रपति उदयन राजे प्रतापसिंह महाराज हैं, जिनकी संपत्ति में देवेंद्र की संपत्ति से कुल पांच करोड़ रुपये कम है। इनकी कुल संपत्ति 199 करोड़ रुपये है। तीसरे नंबर पर बरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण सिंह एरोन हैं जिनकी कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये है। राजनीतिक दल राजनीतिक दल शून्य संपत्ति वाले हैं 11 उम्मीदवार 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास चल-अचल संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं है। तीसरे चरण में कुल 142 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में महाराष्ट्र की सोलापुर सीट से हिंदुस्तान जनता पार्टी के श्रीवेंकटेश्वर महा स्वामीजी हैं, जिनके पास कुल नौ रुपये की संपत्ति है। इसके बाद केरल की वायनाड सीट से निर्दलीय उम्मीदवार श्रीजीत पीआर है, जिनकी संपत्ति 120 रुपये है। तीसरे स्थान पर पुणे लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जॉनसन वसंत कोल्हापुरे हैं, जिनके पास केवल 207 रुपये हैं। यह है पार्टी के हिसाब से औसत संपत्ति भाजपा के 97 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.01 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.96 करोड़ रुपये, बसपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.22 करोड़ रुपये, एसएचएस के 22 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.69 करोड़ रुपये, सीपीआई (एस) के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.76 करोड़ रुपये, एनसीपी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 48.49 करोड़ रुपये, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 28.52 करोड़ रुपये और एआईटीसी के उम्मीदवारों की औस संपत्ति 4.93 करोड़ रुपये है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method