Skip to main content
Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का आगाज 11 अप्रैल से होगा। पहले चरण में तेलंगाना की चेवेल्ला लोकसभा सीट का मुकाबला आंकड़ों के लिहाज से काफी दिलचस्प है। यहां सबसे अमीर कैंडिडेट के खिलाफ सबसे गरीब उम्मीदवार मैदान में है। इलेक्शन वॉच और असोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक यहां से कांग्रेस उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी के पास 895 करोड़ की संपत्ति है। वहीं, इसी सीट से चुनाव लड़ रहे नल्ला प्रेम कुमार ने हलफनामे में अपनी संपत्ति महज 500 रुपये बताई है।

विश्वेश्वर रेड्डी 895 करोड़ संपत्ति के साथ सबसे अमीर
चेवेल्ला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की चल संपत्ति 856 करोड़ और अचल संपत्ति 38 करोड़ से ज्यादा है। उनकी कुल संपत्ति 895 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

प्रसाद वीरा दूसरे व कृष्ण राजू तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी
पहले चरण में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट प्रसाद वीरा पोतलुरी (विजयवाड़ा) 347 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, इसी पार्टी के के रघुराम कृष्ण राजू 325 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 

ओडिशा के कोरापुट सीट से सीपीआई प्रत्याशी केंद्रुका दूसरे सबसे गरीब 
सबसे गरीब कैंडिडेट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ओडिशा की कोरापुट सीट से सीपीआई (एमएल) रेड स्टार के उम्मीदवार राजेंद्र केंद्रुका हैं, जिनकी चल संपत्ति सिर्फ 565 रुपये है। अचल संपत्ति के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है।

5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति वाले 177 कैंडिडेट
एडीआर की ओर से उम्मीदवारों के हलफनामे के विश्लेषण में पता चला है कि पहले चरण में 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले 177, 2 करोड़ से 5 करोड़ की संपत्ति वाले 99 और 50 लाख से 2 करोड़ की संपत्ति वाले 254 कैंडिडेट हैं। कांग्रेस के 83 में से 69 (83 प्रतिशत), बीजेपी के 83 में से 65 (78 प्रतिशत), बीएसपी के 32 में से 15 (47 प्रतिशत), टीडीपी के 25 (100 प्रतिशत), वाईएसआर कांग्रेस के 25 में से 22 (88 प्रतिशत) और टीआरएस के 17 (100 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 6.63 करोड़ रुपये है।