Source: 
Author: 
Date: 
14.04.2019
City: 

खास बातें

  • 1590 उम्मीदवारों में से 251 पर हैं आपराधिक मामले दर्ज
  • करोड़पति उम्मीदवारों में कांग्रेस सबसे पहले तो भाजपा दूसरे नंबर पर 
  • तीन उम्मीदवार ठहराए जा चुके हैं अपने खिलाफ मामलों में दोषी
  • छह उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या से जुड़े मामले
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के 1590 उम्मीदवारों में से 251 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 167 पर गंभीर मामले हैं। यह जानकारी नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा प्रदान की गई है। एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 1590 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण में ये आपराधिक मामलों की जानकारी सामने आई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1644 उम्मीदवार मैदान में हैं। 54 उम्मीदवारों ने अपना हलफनामा नहीं दिया है जिसकी वजह से उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका है। 54 उम्मीदवारों द्वारा हलफनामा न देने के कारण ये ब्यौरा 1590 उम्मीदवारों का ही दिया गया है। बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा। 

तीन उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में बताया है कि वे अपने खिलाफ मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं। छह उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या से जुड़े मामले हैं जबकि 25 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले हैं। वहीं 8 उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपहरण से जुड़े मामले घोषित किए हैं।

10 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले होने की बात कही है। जबकि 15 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ घृणास्पद अपराध से जुड़े मामले भी घोषित किए हैं। 

करोड़पति उम्मीदवारों में कांग्रेस सबसे आगे है। 423 उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। इनमें से कांग्रेस के 46 और भाजपा के 45 उम्मीदवार हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 31.83 करोड़ रुपये और भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 21.59 करोड़ रुपये है। 

            किस पार्टी के कितने उम्मीदवार आरोपी

 
पार्टी उम्मीदवारआरोपी
कांग्रेस5323 
भाजपा5116 
बसपा8016 
एआईएडीएमके2203 
डीएमके2411 
शिवसेना1104
© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method