Skip to main content
Source
TV9hindi
https://www.tv9hindi.com/india/bjp-declared-assets-worth-rs-4847-crore-and-69-percent-of-all-national-parties-combined-in-2019-20-adr-report-1031814.html
Author
TV9 Hindi
Date

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के एक विश्लेषण से यह जानकारी मिलती है कि मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे ज्‍यादा अमीर राजनीतिक पार्टी है. एडीआर के र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, बीजेपी ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 4,847.78 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) का स्थान रहा, जिसने 698.33 करोड़ रुपये (9.99 फीसदी) की संपत्ति घोषित की है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) ने 588.16 करोड़ रुपये (8.42 फीसदी) की संपत्ति घोषित की. 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में से, शीर्ष 10 दलों ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित कुल संपत्ति का 2,028.715 करोड़ रुपये या 95.27 प्रतिशत की संपत्ति घोषित की.

यह र‍िपोर्ट शुक्रवार को सामने आई है. विश्लेषण के अनुसार, इस दौरान सात राष्ट्रीय और 44 क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित कुल संपत्ति क्रमशः 6,988.57 करोड़ रुपये और 2,129.38 करोड़ रुपये थी. क्षेत्रीय दलों में समाजवादी पार्टी द्वारा सबसे अधिक संपत्ति 563.47 करोड़ रुपये (26.46 प्रतिशत) घोषित की गई. इसके बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 301.47 करोड़ रुपये और अन्नाद्रमुक ने 267.61 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषणा की.

वर्ष 2019-20 में कुल 74.27 करोड़ रुपये की देनदारी

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में सभी पार्टियों की देनदारी का भी पूरा ब्योरा दिया है. बताया गया है कि वर्ष 2019-20 में कुल 74.27 करोड़ रुपये की देनदारी राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित की गई है. इस कड़ी में भी जो संपत्ति उधार के जरिए ली है वो आंकड़ा 4.26 करोड़ बैठा है, वहीं अन्य देनदारियों के तहत 70.01 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. कांग्रेस ने सबसे अधिक 49.55 करोड़ रुपये (66.72 प्रतिशत) की देनदारी घोषित की, जिसके बाद अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) ने 11.32 करोड़ रुपये (15.24 प्रतिशत) की घोषणा की.

फिक्‍स्‍ड ड‍िपोज‍िट में भी BJP आगे

फिक्स्ड डिपोजिट श्रेणी के मामले में बीजेपी ने सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित की है. दूसरे पायदान पर बहुजन समाज पार्टी रही है. बीजेपी ने 3,253.00 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की तो वहीं बसपा ने भी 618.86 करोड़ घोषित कर दिए हैं. क्षेत्रीय दलों की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी द्वारा 434.219 करोड़ घोषित किए गए हैं. इसके अलावा टीआरएस ने 256.01 करोड़,  एआईएडीएमके ने 246.90 करोड़, डीएमके ने 162.425 करोड़, शिवसेना ने 148.46 करोड़ और बीजेडी ने 118.425 करोड़ रुपये घोषित किए हैं.

ICAI के दिशा-निर्देशों का पालन करने में विफल रहीं पार्टी

एडीआर के विश्लेषण में कहा गया है, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के दिशा-निर्देशों का पालन करने में विफल रहे हैं, जो पार्टियों को वित्तीय संस्थानों, बैंकों या एजेंसियों के विवरण घोषित करने के लिए निर्देशित करता है, जिनसे ऋण लिया गया था. दिशा-निर्देश निर्दिष्ट करते हैं कि पार्टियों को देय तिथि जैसे एक वर्ष, 1-5 वर्ष या 5 वर्षों के बाद देय के आधार पर सावधि ऋणों के पुनर्भुगतान की शर्तों का उल्लेख करना चाहिए.