Skip to main content
City
New Delhi

राजनीतिक क्षितिज पर लगातार मिल रही सफलता को देखकर पूंजपति भी भाजपा को खूब चंदा दे रहे हैं। पिछले चार साल के दौरान किस राजनीतिक दल को कितना चंदा मिला। इस पर  एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर)  ने एक रिपोर्ट जारी की है। 

क्या है रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 2012-13 से 2015-16 के बीच कॉर्पोरेट व व्यापारिक घरानों से मिले दान पर रिपोर्ट एक रिपोर्ट आई है. इसके मुताबिक इन चार सालों के दौरान 956.77 करोड़ रुपये का दान राष्ट्रीय पॉलिटिकल पार्टियों को मिला जो कि कुल ज्ञात स्रोत का 89% है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है. उक्त अवधि से पहले के 8 साल में राजनीतिक दलों को 378.89 करोड़ दान मिला जो कि कुल ज्ञात स्रोत का 87% है.

बीजेपी को सबसे ज्यादा 705 करोड़ रुपये दान मिला. कांग्रेस को 198 करोड़ का दान मिला. इन चार सालों में बीजेपी का कुल 92% और कांग्रेस 85% चंदा कॉर्पोरेट से मिला.