देश का हर विधायक औसतन 24.59 लाख रुपये सालाना कमाता है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों के वेतन और अन्य स्रोतों से कमाई देश की प्रति व्यक्ति आय से 22 गुना अधिक है। यह रिपोर्ट देश के कुल 4086 में से 3145 विधायकों के हलफाने के आधार पर तैयार की गई है।
किस राज्य में कितना कमाते
- 1. 11 करोड़ रुपये औसत कमाई कर्नाटक के विधायकों की है (देश में सबसे अधिक)
- 5.4 लाख रुपये ही सालाना औसत आय है छत्तीसगढ़ के विधायकों की (सबसे कम)
आय का स्रोत
- 25% (771 विधायक) की आमदनी कारोबार से होती है
- 24% (758 विधायक) कृषि कार्यों से इतनी कमाई करते
- 2% (55 विधायक) ने अपने पेशे के बारे में नहीं बताया
कम पढ़ाई अधिक कमाई
- 89.88 लाख रुपये औसत वार्षिक आय आठवीं पास तक के 139 विधायकों की
- 31.03 लाख रुपये औसत वार्षिक आय पांचवी से 12वीं पास 1052 विधायकों की
- 20.87 लाख रुपये औसतन कमाते स्नातक उपाधि धारक 1997 विधायक
उम्र के साथ बढ़ती आय
उम्र (साल में) विधायकों की संख्या वार्षिक आय (लाख रुपये)
25 से 50 1402 18.25
51 से 80 1727 29.32
81 से 90 11 87. 71
यहां भी दिखता लैंगिक अंतर
- 25.85 लाख रुपये औसत वार्षिक आय है पुरुष विधायकों की
- 10.53 लाख रुपये सलाना ही कमा पाती महिला विधायक
राज्यवार विधायकों की आय
राज्य औसत आय (लाख रुपये)
बिहार 9.71
झारखंड 7.38
उत्तरप्रदेश 12.85
उत्तराखंड 11.06
दिल्ली 9.39
ये विधायक सबसे अधिक कमाते
बेंगलुरु ग्रामीण से विधायक एन. नागराजू की सबसे अधिक 157 करोड़ रुपये कमाते हैं।
34.66 करोड़ की आय के साथ मुंबई सिटी के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा दूसरे स्थान पर।
ये भी पढ़ें: BSP के रुख से कांग्रेस चिंतित,मायावती के सख्त तेवरों से गठबंधन को खतरा
जनता का हाल
आम लोग
- 1.13 लाख रुपये औसतन सालाना आय है भारतीयों की मार्च 2018 के आंकड़ों के मुताबिक
- 7.3 करोड़ आबादी घोर गरीबी में जी रही है, साल में 50 हजार रुपये भी नहीं कमा पाती
सरकारी कर्मचारी
- 18,000 रुपये न्यूनतम मासिक आय है केंद्रीय कर्मियों की (भत्ते अलग)
- 2.5 लाख रुपये प्रति महीने में मिलते हैं, केंद्र सरकार के सबसे बड़े नौकरशाह को
केंद्र की ओर से निर्धारित न्यूतम मजदूरी
- 9,540 से 10,560 रुपये प्रति माह अकुशल कामगार के लिए
- 9,750 से 12,540 रुपये प्रति माह अर्द्ध कुशल व क्लर्क के लिए
- 11,550 से 13,890 रुपये प्रति माह कुशल कामगारों के लिए