पिछले पांच सालों में समाजवादी पार्टी, एआईएडीएमके, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक और शिवसेना जैसे क्षेत्रीय दलों की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है। इन सभी दलों ने अपने वार्षिक घोषित संपत्ति में इस वृद्धि को दिखाया है। इनमें से समाजवादी पार्टी देशभर के क्षेत्रीय दलों में सबसे अमीर पार्टी है जिसकी वित्तीय वर्ष 2011-12 से वर्ष 2015-16 के बीच 198 प्रतिशत बढ़ोतरी की है। बता दें कि अखिलेश 2012 से 2017 तक यूपी के मुख्यमंत्री थे। हालांकि, पार्टी अध्यक्ष उनके पिता मुलायम सिंह ही थे।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी की कुल संपत्ति 213 करोड़ से बढ़कर 635 करोड़ हो गई है। इसी तरह से एआईएडीएमके की कुल संपत्ति में वर्ष 2011-12 से 2015-16 के बीच 155 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। तो वहीं एआईडीएमके की कुल संपत्ति 88 करोड़ से बढ़कर 225 करोड़ रुपये हो गई है।
इन पार्टियों के अलावा अन्य पार्टियां शिवसेना की संपत्ति 21 करोड़ से बढ़कर 39 करोड़ हो गई है जो करीब 92 प्रतिशत की वृद्धि है। अगर बात करें आम आदमी पार्टी की तो इस पार्टाी ने नवंबर 2012 में रजिस्ट्रेशन किया था। उस समय उनके पास करीब 1 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति थी जोकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में बढ़कर 3.7 करोड़ हो गई।
वहीं तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके की कुल संपत्ति में वर्ष 2011-12 से 2015-16 के बीच 155 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एआईडीएमके की कुल संपत्ति 88 करोड़ से बढ़कर 225 करोड़ रुपए हो गई है।