देश में 58 सांसदों और विधायकों पर भड़काऊ भाषण देने के मामले दर्ज हैं। बुधवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आया। हेट स्पीच के सबसे ज्यादा मामले भाजपा के सांसदों-विधायकों पर दर्ज हैं, इनकी संख्या 17 है।
राज्यसभा सांसदों ने नहीं दी जानकारी
- एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 मौजूदा लोकसभा सांसदों ने हेट स्पीच के मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। हालांकि, इस तरह की जानकारी राज्यसभा सांसदों ने नहीं दी है।
- भाजपा के मौजूदा 10 लोकसभा सांसदों पर हेट स्पीच के मामले दर्ज हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री उमा भारती का नाम भी शामिल है। राजनीतिक दलों के हिसाब से भाजपा विधायकों-सांसदों पर सबसे ज्यादा 17 ऐसे केस दर्ज हैं।
किस पार्टी से कितने सांसदों-विधायकों पर भड़काऊ भाषण के केस
पार्टी सांसद-विधायक भाजपा 27 एआईएमआईएम 6 टीआरएस 6 टीडीपी 3 एसएचएस 3 एआईटीसी 2 कांग्रेस 2 निर्दलीय 2 जेडीयू 2 यूडीएफ 1 बसपा 1 डीएमके 1 पीएमके 1 सपा 1 कुल 58 किस राज्य के कितने सांसदों-विधायकों पर हेट स्पीच के केस
राज्य सांसद-विधायकों पर केस उत्तर प्रदेश 15 तेलंगाना 13 कर्नाटक 5 महाराष्ट्र 5 बिहार 4 आंध्र प्रदेश 3 गुजरात 2 तमिलनाडु 2 उत्तराखंड 2 पश्चिम बंगाल 2 झारखंड 1 मध्य प्रदेश 1 राजस्थान 1 असम 1 दिल्ली 1 कुल 58 5 साल में 198 दागी उम्मीदवारों ने लड़े चुनाव
- बीते पांच साल में 198 दागी उम्मीदवारों ने राज्य, लोकसभा और राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ा है। जबकि नामी राजनीतिक दलों ने ऐसे दागी 141 उम्मीदवारों को आम चुनाव के लिए टिकट दिए थे।
- "प्रजा ही प्रभु है"
- "No Office in this land is more important than that of being a citizen - Felix Frankfurter"