Source: 
Author: 
Date: 
25.04.2018
City: 
  • देश में 58 सांसदों और विधायकों पर भड़काऊ भाषण देने के मामले दर्ज हैं। बुधवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आया। हेट स्पीच के सबसे ज्यादा मामले भाजपा के सांसदों-विधायकों पर दर्ज हैं, इनकी संख्या 17 है।

    राज्यसभा सांसदों ने नहीं दी जानकारी

    - एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 मौजूदा लोकसभा सांसदों ने हेट स्पीच के मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। हालांकि, इस तरह की जानकारी राज्यसभा सांसदों ने नहीं दी है।

    - भाजपा के मौजूदा 10 लोकसभा सांसदों पर हेट स्पीच के मामले दर्ज हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री उमा भारती का नाम भी शामिल है। राजनीतिक दलों के हिसाब से भाजपा विधायकों-सांसदों पर सबसे ज्यादा 17 ऐसे केस दर्ज हैं।

    किस पार्टी से कितने सांसदों-विधायकों पर भड़काऊ भाषण के केस

    पार्टीसांसद-विधायक
    भाजपा27
    एआईएमआईएम6
    टीआरएस6
    टीडीपी3
    एसएचएस3
    एआईटीसी2
    कांग्रेस2
    निर्दलीय2
    जेडीयू2
    यूडीएफ1
    बसपा1
    डीएमके1
    पीएमके1
    सपा1
    कुल58

    किस राज्य के कितने सांसदों-विधायकों पर हेट स्पीच के केस

    राज्यसांसद-विधायकों पर केस
    उत्तर प्रदेश15
    तेलंगाना13
    कर्नाटक5
    महाराष्ट्र5
    बिहार4
    आंध्र प्रदेश3
    गुजरात2
    तमिलनाडु2
    उत्तराखंड2
    पश्चिम बंगाल2
    झारखंड1
    मध्य प्रदेश1
    राजस्थान1
    असम1
    दिल्ली1
    कुल58

    5 साल में 198 दागी उम्मीदवारों ने लड़े चुनाव

    - बीते पांच साल में 198 दागी उम्मीदवारों ने राज्य, लोकसभा और राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ा है। जबकि नामी राजनीतिक दलों ने ऐसे दागी 141 उम्मीदवारों को आम चुनाव के लिए टिकट दिए थे।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method