Skip to main content
Source
Jara News
https://jara.news/%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%B2-88-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%95-%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82-%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A4%AC/
Author
JARA News Media
Date

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एक विधायक की औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपये है। प्रति विधायक सर्वाधिक औसत संपत्ति वाला राज्य कर्नाटक है, जहां 223 विधायकों के पास औसत 64.39 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कर्नाटक के बाद, आंध्र प्रदेश में 174 विधायक हैं, जिनकी औसत आय 28.24 करोड़ रुपये है, और महाराष्ट्र में 284 विधायक हैं, जिनकी औसत आय 23.51 करोड़ रुपये है। दूसरी ओर, त्रिपुरा में प्रति विधायक औसत संपत्ति सबसे कम है, जहां 59 विधायकों की औसत संपत्ति 1.54 करोड़ रुपये है। पश्चिम बंगाल 293 विधायकों की औसत आय 2.80 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है, और केरल 135 विधायकों की औसत आय 3.15 करोड़ रुपये है।

कर्नाटक में सबसे ज्यादा अरबपति विधायक

अरबपति विधायकों का प्रतिशत भी कर्नाटक में सबसे अधिक है, जहां 223 विधायकों में से 32 विधायक यानी 14 प्रतिशत माननीय अरबपति हैं। अरुणाचल प्रदेश में 59 विधायकों में से 4 विधायक यानी 7 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 174 विधायकों में से 10 विधायक यानी 6 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 284 विधायकों में से 12 यानी 4 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 68 विधायकों में से 2 विधायक यानी 3 प्रतिशत माननीय अरबपति हैं। वहीं गुजरात में 182 विधायकों में से 5 विधायक यानी 3 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 230 विधायकों में से 6 विधायक यानी 3 प्रतिशत माननीयों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

देश में कुल 2 फीसदी विधायक हैं अरबपति

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य विधानसभाओं से विश्लेषण किए गए 4,001 विधायकों में से 88 विधायक यानी 2 प्रतिशत माननीय अरबपति हैं। उत्तर प्रदेश में विश्लेषण किए गए 403 विधायकों में से 1 विधायक यानी 0.25 प्रतिशत के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। 4,001 विधायकों में से 378 विधायक यानी 9 प्रतिशत महिलाएं हैं। उत्तर प्रदेश में महिला विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां पर 48 यानी 12 प्रतिशत महिला विधायक हैं। वहीं इसके बाद इसके बाद 41 विधायक (14 प्रतिशत) के साथ पश्चिम बंगाल और 28 विधायक (12 प्रतिशत) के साथ बिहार का नंबर आता है।

कांग्रेस के विधायक सबसे ज्यादा अमीर

एडीआर ने कांग्रेस पार्टी के 719 विधायकों का भी विश्लेषण किया है, जिनमें से 33 विधायक (5 प्रतिशत) अरबपति हैं। इसके अलावा बीजेपी के 1,356 विधायकों में से 24 व्धायक (2 फीसदी) के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि घोषित आपराधिक मामले वाले विधायकों की औसत संपत्ति 16.36 करोड़ रुपये है, जबकि सभी विधानसभाओं में बिना आपराधिक मामले वाले विधायकों की औसत संपत्ति 11.45 करोड़ रुपये है।