Source: 
DNA India
https://www.dnaindia.com/hindi/india/report-eci-akhilesh-yadav-nitish-kumar-kcr-aap-arvind-kejriwal-political-parties-donation-adr-report-4086084
Author: 
डीएनए हिंदी वेब डेस्क
Date: 
26.04.2023
City: 

ADR Donation Report: साल 2021-22 की राजनीतिक दलों को मिले चंदे की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें 5 क्षेत्रीय दलों की चंदे से खूब कमाई हुई है.

चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड क्षेत्रीय दलों को 2021-22 में मिले चंदे की रिपोर्ट सामने आ गई है. एसोस‍िएशन फॉर डेमोक्रेट‍िक र‍िफॉर्म्‍स (ADR) द्वारा जारी रिपोर्ट में सामने आया है कि इस बार क्षेत्रीय दलों को भर-भर के चंदा मिला है. र‍िपोर्ट में खुलासा क‍िया गया है क‍ि कुल 26 क्षेत्रीय राजनीत‍िक दलों को वर्ष 2021-22 में 189.8 करोड़ रुपये का चंदा म‍िला है. बड़ी बात यह है कि इस चंदे में 85 पैस 5 राजनीतिक पार्टियों को मिला है. 

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक  सबसे ज्यादा चंदा हासिल करने वाली पार्टियों में जेडीयू, समाजवादी पार्टी और केसीआर की पार्टी टीआरएस शामिल हैं. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक राष्‍ट्रीय पार्टी बनी आम आदमी पार्टी को भी 38.24 करोड़ रुपये का चंदा म‍िला है. इसके अलावा टीआरएस को 40.9 करोड़ रुपये का दान म‍िला है. 

इन्हें मिला सबसे ज्यादा चंदा

बता दें कि टीआरएस और आप दोनों पार्ट‍ियों को कुल मिलाकर 79 करोड़ रुपये हास‍िल हुए हैं. इस चंदे की रिपोर्ट में राष्‍ट्रीय पार्ट‍ियों को शाम‍िल नहीं क‍िया गया है. आप पार्टी को हाल ही में राष्‍ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है क्योंकि  पार्टी ने चुनाव आयोग की शर्तों को पूरा किया है. 

एडीआर की र‍िपोर्ट में बताया है कि 2021-22 में म‍िले राजनीत‍िक चंदे में 20 हजार रुपये से ज्‍यादा और कम दोनों तरह का चंदा जोड़ा हो गया है. बता दें कि इन 26 क्षेत्रीय राजनीत‍िक दलों को म‍िले कुल चंदे का 86.46 फीसदी 162.21 करोड़ रुपये स‍िर्फ 5 दलों को ही म‍िले हैं. इसमें टीआरएस, आम आदमी पार्टी, जेडीयू, सपा और वाईएसआर-कांग्रेस शाम‍िल हैं. 

कई पार्टियों ने नहीं दी जानकारी

JDU को छोड़कर टीआरएस, आम आदमी पार्टी, वाईएसआर-कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने साल 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में ज्‍यादा चंदा हास‍िल क‍िया है. गौरतलब है कि AIADMK, बीजेडी, एनडीपीपी, एसडीएफ, एआईएफबी, पीएमके और जेकेएनसी ने साल 2021-22 के ल‍िए क‍िसी तरह का चंदा म‍िलने की जानकारी नहीं दी थी. 

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method