Skip to main content
Date
City
New Delhi

राजनीतिक पार्टियों में नेताओ के चरित्र चित्रण को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट के क खुलासे से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये है।  रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी पार्टियों के 51 विधायक व सांसद रेप और देह व्यापार जैसे अपराधो में शामिल हैं। इन में सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पहले नंबर पर है जिसके भाजपा के सांसद व विधायकों की संख्या 14 है दूसरे नंबर पर 7 की संख्या के बाद शिव सेना दूसरे नंबर पर है और 6 संख्या के साथ ऑल इंडिया तृणमूल कॉंग्रेस तीसरे नंबर पर आती है। 


चुनाव सुधार के लिए कार्यरत गैर सरकारी संगठन असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा कराये गए सुर्वे में उक्त आंकड़े सामने आये है। उक्त मामले में 51 विधायक और सांसद ऐसे है जिन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अपने खिलाफ दायर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों की घोषणा की है। इन सभी आपराधिक मामले में उक्त नेताओं ने  इनमें हमला या महिला की गरिमा भंग करने के उद्देश्य से आपराधिक बल का इस्तेमाल, अपहरण, महिला को शादी के लिये बाध्य करना, रेप, महिला से क्रूरता, देह व्यापार के लिए नाबालिग की खरीद-फरोख्त, जैसी बातों को स्वीकारा है।