Skip to main content
Date
पंजाब की 13 सीटों पर भाग्य अजमा रहे 278 उम्मीदवारों में 24 फीसदी करोड़पति है तो 10 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस और भाजपा-शिअद के सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के 13 में से आठ उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसका खुलासा पंजाब इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट में हुआ है। 

शिअद के फिरोजपुर प्रत्याशी सुखबीर सिंह बादल और बठिंडा प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल 217 करोड़ की संपत्ति के साथ प्रदेश के सबसे रईस उम्मीदवार है। जबकि बसपा के टिकट से आनंदपुर साहिब प्रत्याशी सोधी विक्रम सिंह 140 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे रईस उम्मीदवार हैं।

एडीआर के रिपोर्ट के मुताबिक, सातवें चरण के चुनाव में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 5.06 करोड़ रुपये है। 67 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है। पार्टी अनुसार कांग्रेस प्रत्याशियों के पास औसत 23 करोड़, शिअद के पास औसतन 51 करोड़, आप के पास औसत 03 करोड़ की संपत्ति है। जबकि 278 में 123 उम्मीदवार कर्जदार है। इसमें शिअद के सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल पर 95 करोड़ की देनदारी हैं।

दोबारा चुनाव में उतरे सांसदों की संपत्ति बढ़ी

वर्ष 2014 में जीत चुके 10 सांसद दोबारा चुनावी मैदान में है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक बीते पांच बरस में दोबारा मैदान में उतरे सांसदों की संपत्ति में औसतन 10.85 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। एडीआर के मुताबिक, शिअद के दो सांसदों की संपत्ति औसत 88.58 फीसदी, कांग्रेस के पांच सांसदों की संपत्ति 3.84 फीसदी बढ़ी है। जबकि आप के दो सांसदों की संपत्ति 35 प्रतिशत घटी है।

54 प्रतिशत उम्मीदवार पांचवीं से 12वीं तक शिक्षित
-277 में 149 यानी 54 प्रतिशत उम्मीदवार पांचवीं से 12वीं तक शिक्षित है। 95 उम्मीदवार स्नातक या उससे अधिक पढ़े लिखे है। जबकि 18 प्रत्याशी अशिक्षित और 06 केवल साक्षर है।

आयु की स्थिति
25-50 वर्ष    : 170
51-80 वर्ष    : 103
80 से अधिक: 01
उम्र नहीं बताई : 03